बीजापुर: जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है. नक्सलियों ने कुटरु थाना क्षेत्र के केतुलनार गांव के बरगापारा के पास एक जीईओ केबल लाइन में लगे दो जेसीबी को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने बीती रात घटना को अंजाम दिया है.
दोनों जेसीबी जलकर हुई खाक
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक जेसीबी जलकर खाक हो चुकी थी. वहीं नक्सली भी वारदात को अंजाम देकर जंगल में भाग गए थे. घटना की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की. उन्होंने कहा कि केतुलनार के पास नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. जेसीबी जियो फाइबर केबल बिछाने के काम में लगे थे.
पढ़ें: धमतरी: सिहावा में नक्सलियों का उत्पात, पेड़ काटकर रास्ता रोका और फेंके पर्चे
इस क्षेत्र में सड़क या इंटरनेट, मोबाइल कनेक्टिविटी से जुड़े काम के नक्सली खिलाफ रहते हैं. वे विकास कार्यों का विरोध करते हैं. जिले में पिछले करीब दो महीनों में नक्सलियों ने दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है. कुछ समय पहले ही नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी थी.
6 महीने में करीब 22 से ज्यादा ग्रामीणों की हत्या
बीजापुर जिले में पिछले 6 महीने में नक्सलियों ने 22 से ज्यादा ग्रामीणों की हत्या की है. नक्सली जिले में अब अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. हालांकि पुलिस की लगातार सर्चिंग से नक्सली अपनी काली करतूतों में सफल नहीं हो पा रहे हैं. केवल अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए ग्रामीणों की हत्या, सड़क निर्माण और टावर लगाने में लगे वाहनों को आग लगाने का काम कर रहे हैं.
पढ़ें: कांकेर: नक्सलियों ने 7 पेड़ काटकर किया रास्ता जाम, लोगों में दहशत का माहौल
धमतरी में नक्सलियों ने काटे पेड़, फेंके पर्चे
धमतरी के सिहावा इलाके में करीब दो दिन पहले नक्सलियों ने पेड़ काटकर रास्ता जाम कर दिया. कुछ दिनों से नगरी, सिहावा में नक्सलियों की हलचल तेज हो गई है. नक्सली लगातार पेड़ काटकर रास्ता जाम कर देते हैं. उसके बाद नक्सली पर्चे भी फेंक रहे हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.
कांकेर में भी नक्सलियों ने काटे पेड़, फेंके पर्चे
जिला मुख्यालय से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर पिछले हफ्ते नक्सलियों ने कांकेर-आमाबेड़ा मुख्य मार्ग पर पेड़ काटकर रास्ता बंद करने की कोशिश की. लंबे समय के बाद क्षेत्र में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. नक्सल घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार मलांजकूडूम स्थित पुसाघाटी से उसेली तक नक्सलियों ने करीब 7 बड़े पेड़ों को काटा. पेड़ों को सड़क पर काटकर रास्ते को बंद करने की कोशिश की गई. अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर भी लगाए हैं. उन्होंने पीएलजीए की वर्षगांठ मनाने की भी अपील की.