ETV Bharat / state

नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे 6 वाहनों को लगाई आग, एक नक्सली की भी गिरफ्तारी - नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन

बीजापुर के फरसेगढ़ थाना इलाके में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 6 वाहनों को आग लगा दी. ये कोई पहला मौका नहीं है जब नक्सलियों ने ऐसा किया हो. अभी कुछ दिन पहले भी नक्सलियों ने कुटरु थाना क्षेत्र के केतुलनार गांव के बरगापारा के पास एक जीईओ केबल लाइन में लगे दो जेसीबी को आग के हवाले कर दिया था. वहीं बीजापुर में एक नक्सली को भी गिरफ्तार किया गया है.

Naxalites set fire to the vehicle
नक्सलियों ने वाहन में लगाई आग
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 2:04 PM IST

बीजापुर: जिले के फरसेगढ़ थाना इलाके में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 6 वाहनों को आग लगा दी. उनकी इस करतूत से इलाके में दहशत का माहौल है. जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना उसूर से जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस 229 की संयुक्त टीम अभियान पर निकली थी.

एक नक्सली की भी हुई गिरफ्तारी


अभियान के दौरान पुलिस पार्टी ने एक नक्सली मीडियम रामा को गलगम के जंगलों से धर दबोचा. वो जनताना सरकार के सदस्य के रूप में काम किया करता था. गिरफ्तार नक्सली 13 सितम्बर 2020 को अन्य माओवादियों के साथ गलगम निवासी कट्टम रमैया के साथ मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, घर से मवेशी, अनाज, बर्तन और कैश लूटकर ले जाने की घटना में शामिल था. पकड़े गये नक्सली को थाना उसूर में कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया.

A naxalite arrested
एक नक्सली गिरफ्तार

पढ़ें: नक्सलवाद छोड़ लौटीं महिलाओं की बदली जिंदगी, बोलीं- सही रास्ते पर आएं

नक्सली दर्ज करा रहे अपनी उपस्थिति

पुलिस ने अपना सर्चिंग अभियान जारी रखा है. वहीं नक्सली भी मौका पाकर अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. फरसेगढ़ के पास 6 वाहन बगैर फोर्स के सड़क निर्माण कार्य में लगे थे. इन वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया, जबकि बिना पुलिस फोर्स के जेसीबी, डोजर, रोलर जैसे बड़े वाहनों से काम करना और पुलिस को सूचना नहीं देना भी कई सवाल पैदा करता है.

पढ़ें: गरियाबंद: नक्सलियों ने जेसीबी में लगाई आग, पुलिस ने समय रहते 4 किलो का बम किया डिफ्यूज

बीजापुर में भी कुछ दिनों पहले भी नक्सलियों ने लगाई थी जेसीबी में आग

जिले में कुछ दिनों पहले भी नक्सलियों ने कुटरु थाना क्षेत्र के केतुलनार गांव के बरगापारा के पास एक जीईओ केबल लाइन में लगे दो जेसीबी को आग के हवाले कर दिया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक जेसीबी जलकर खाक हो चुकी थी. वहीं नक्सली भी वारदात को अंजाम देकर जंगल में भाग गए थे. घटना की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की थी. उन्होंने कहा कि केतुलनार के पास नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. जेसीबी जियो फाइबर केबल बिछाने के काम में लगे थे.

इस क्षेत्र में सड़क या इंटरनेट, मोबाइल कनेक्टिविटी से जुड़े काम के नक्सली खिलाफ रहते हैं. वे विकास कार्यों का विरोध करते हैं. जिले में पिछले करीब दो महीनों में नक्सलियों ने दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है. कुछ समय पहले ही नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी थी.

धमतरी में नक्सलियों ने काटे थे पेड़, फेंके थे पर्चे

धमतरी के सिहावा इलाके में करीब दो दिन पहले नक्सलियों ने पेड़ काटकर रास्ता जाम कर दिया. कुछ दिनों से नगरी, सिहावा में नक्सलियों की हलचल तेज हो गई है. नक्सली लगातार पेड़ काटकर रास्ता जाम कर देते हैं. उसके बाद नक्सली पर्चे भी फेंक रहे हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.

कांकेर में भी नक्सलियों ने काटे पेड़, फेंके पर्चे

जिला मुख्यालय से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर पिछले हफ्ते नक्सलियों ने कांकेर-आमाबेड़ा मुख्य मार्ग पर पेड़ काटकर रास्ता बंद करने की कोशिश की थी. लंबे समय के बाद क्षेत्र में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. मलांजकूडूम स्थित पुसाघाटी से उसेली तक नक्सलियों ने करीब 7 बड़े पेड़ों को काटा था. पेड़ों को सड़क पर काटकर रास्ते को बंद करने की कोशिश की गई थी. अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर भी लगाए. उन्होंने पीएलजीए की वर्षगांठ मनाने की भी अपील की थी.

बीजापुर: जिले के फरसेगढ़ थाना इलाके में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 6 वाहनों को आग लगा दी. उनकी इस करतूत से इलाके में दहशत का माहौल है. जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना उसूर से जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस 229 की संयुक्त टीम अभियान पर निकली थी.

एक नक्सली की भी हुई गिरफ्तारी


अभियान के दौरान पुलिस पार्टी ने एक नक्सली मीडियम रामा को गलगम के जंगलों से धर दबोचा. वो जनताना सरकार के सदस्य के रूप में काम किया करता था. गिरफ्तार नक्सली 13 सितम्बर 2020 को अन्य माओवादियों के साथ गलगम निवासी कट्टम रमैया के साथ मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, घर से मवेशी, अनाज, बर्तन और कैश लूटकर ले जाने की घटना में शामिल था. पकड़े गये नक्सली को थाना उसूर में कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया.

A naxalite arrested
एक नक्सली गिरफ्तार

पढ़ें: नक्सलवाद छोड़ लौटीं महिलाओं की बदली जिंदगी, बोलीं- सही रास्ते पर आएं

नक्सली दर्ज करा रहे अपनी उपस्थिति

पुलिस ने अपना सर्चिंग अभियान जारी रखा है. वहीं नक्सली भी मौका पाकर अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. फरसेगढ़ के पास 6 वाहन बगैर फोर्स के सड़क निर्माण कार्य में लगे थे. इन वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया, जबकि बिना पुलिस फोर्स के जेसीबी, डोजर, रोलर जैसे बड़े वाहनों से काम करना और पुलिस को सूचना नहीं देना भी कई सवाल पैदा करता है.

पढ़ें: गरियाबंद: नक्सलियों ने जेसीबी में लगाई आग, पुलिस ने समय रहते 4 किलो का बम किया डिफ्यूज

बीजापुर में भी कुछ दिनों पहले भी नक्सलियों ने लगाई थी जेसीबी में आग

जिले में कुछ दिनों पहले भी नक्सलियों ने कुटरु थाना क्षेत्र के केतुलनार गांव के बरगापारा के पास एक जीईओ केबल लाइन में लगे दो जेसीबी को आग के हवाले कर दिया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक जेसीबी जलकर खाक हो चुकी थी. वहीं नक्सली भी वारदात को अंजाम देकर जंगल में भाग गए थे. घटना की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की थी. उन्होंने कहा कि केतुलनार के पास नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. जेसीबी जियो फाइबर केबल बिछाने के काम में लगे थे.

इस क्षेत्र में सड़क या इंटरनेट, मोबाइल कनेक्टिविटी से जुड़े काम के नक्सली खिलाफ रहते हैं. वे विकास कार्यों का विरोध करते हैं. जिले में पिछले करीब दो महीनों में नक्सलियों ने दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है. कुछ समय पहले ही नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी थी.

धमतरी में नक्सलियों ने काटे थे पेड़, फेंके थे पर्चे

धमतरी के सिहावा इलाके में करीब दो दिन पहले नक्सलियों ने पेड़ काटकर रास्ता जाम कर दिया. कुछ दिनों से नगरी, सिहावा में नक्सलियों की हलचल तेज हो गई है. नक्सली लगातार पेड़ काटकर रास्ता जाम कर देते हैं. उसके बाद नक्सली पर्चे भी फेंक रहे हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.

कांकेर में भी नक्सलियों ने काटे पेड़, फेंके पर्चे

जिला मुख्यालय से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर पिछले हफ्ते नक्सलियों ने कांकेर-आमाबेड़ा मुख्य मार्ग पर पेड़ काटकर रास्ता बंद करने की कोशिश की थी. लंबे समय के बाद क्षेत्र में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. मलांजकूडूम स्थित पुसाघाटी से उसेली तक नक्सलियों ने करीब 7 बड़े पेड़ों को काटा था. पेड़ों को सड़क पर काटकर रास्ते को बंद करने की कोशिश की गई थी. अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर भी लगाए. उन्होंने पीएलजीए की वर्षगांठ मनाने की भी अपील की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.