बीजापुर : पुलिस नक्सली मुठभेड़ (police naxalite encounter in bijapur) में मारे गये नक्सलियों की पहचान की जानकारी संगठन ने दी है. आपको बता दें कि 26 नवम्बर को नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. जिसमें 4 नक्सली मारे गए थे. उसी मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी किया है. पश्चिम बस्तर संभाग समिति प्रवक्ता मोहन (West Bastar Divisional Committee spokesperson Mohan) ने प्रेस नोट जारी कर मुठभेड़ में मारे गए चारों को नक्सल पार्टी का सदस्य बताया है.
प्रेस नोट में है क्या : नक्सली नेता ने कहा कि ''बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लाक के मिरतूर थाना क्षेत्र (Miratur police station area) के पोमरा गांव के पास जंगलों मे होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने 26 तारीख की सुबह सात बजे हमारे दस्ते को चारों तरफ से घेर लिया.अचानक हमला कर अंधाधुंध फायरिंग की. जिसका विरोध करते हुए हमारे 4 साथी शहीद हो गए.
कौन है मारे गए नक्सली : प्रेस नोट के मुताबिक मारे गए नक्सलियों में से मन्नी ओयाम एरिया सीएनएम सदस्य के रूप में काम कर रहा था. दूसरा मड़काम सुकराम, तीसरा पुनेम चूक्की सदस्य जो डिवीजन डॉक्टर रूप में काम कर रही थी. चौथा कामरेड लाली माड़वी पार्टी की सदस्य थी . इन चार कामरेडों ने पांच साल से क्रांतिकारी पार्टी में जनता के लिए काम करते हुए अपनी योगदान दे रहे थे.''
ये भी पढ़ें- बस्तर में बैकफुट पर नक्सली
कब हुई थी घटना :26 नवंबर की सुबह सुरक्षाबलो की संयुक्त टुकड़ी ने मिरतुर थाना क्षेत्र के पोमरा के जंगलों में हुई मुठभेड़ में दो महिला समेत चार नक्सलियों को मार गिराया था. जिनकी पहचान कर दो शव परिजनों को सौंप दिया गया .मिरतुर थाना क्षेत्र से करीब 14 किलोमीटर दूर पोमरा के जंगलों में सुरक्षाबल के जवानों के साथ मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए थे. साथ ही मौके से एक 303 एक 315 व एक मस्कट रायफल बरामद किया था. जवानों ने मृत नक्सलियों के शव शिनाख्ती के लिए जिला मुख्यालय लाया था. भैरमगढ़ क्षेत्र से पहुंचे मृत नक्सलियों के परिजनों ने उनकी शिनाख्ती कर दो मृत नक्सलियों के शव अपने साथ ले गए. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में सुखराम, मनीराम ओयाम, ललिता उर्फ लाली ओयाम और मंगली फरसा शामिल हैं. ये सभी भैरमगढ़ क्षेत्र के ही रहवासी थे. बीजापुर एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि '' दो नक्सलियों का शव परिजन लेकर गए हैं. वहीं अन्य नक्सलियों के बारे में भी पुलिस को अहम जानकारी मिली है.''