बीजापुर: एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है. नक्सलियों ने एक ठेकेदार की निर्मम हत्या कर दी. जिले के चेरपाल कोटर पर पुलिया निर्माण का काम चल रहा था. ठेकेदार इसी निर्माण कार्य में लगा हुआ था. सोमवार को करीब दो बजे, 12 से ज्यादा नक्सली निर्माण स्थल पर पहुंचे और ठेकेदार धर्मेंद्र गर्ग पर हमला कर दिया. नक्सलियों ने टंगिया से मार-मार कर ठेकेदार की हत्या कर दी. फिलहाल शव को जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
इस घटना के बाद से इलाके में दहशत है. मृतक ठेकेदार पेटी कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर काम करता था. घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी ने मृतक के परिजनों से मुलकात की. विधायक परिजनों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी. मृतक मध्यप्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है.
पढ़ें- बीजापुर: गणतंत्र दिवस से पहले सहायक आरक्षक की हत्या
बता दें, सोमवार को ही बीजापुर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर सहायक आरक्षक का शव मिला. सहायक आरक्षक की हत्या की बात सामने आ रही है. सहायक आरक्षक तुलसीराम दंतेवाड़ा का निवासी बताया जा रहा है. सहायक आरक्षक की हत्या में नक्सलियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है.