ETV Bharat / state

PMGSY के सब इंजीनियर और कर्मचारी को नक्सलियों ने किया अगवा ! - Naxalites kidnapped all engineers and employees of PMGSY

बीजापुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग (Prime Minister Village Road Planning Department) में पदस्थ एक सब इंजीनियर और चपरासी (Sub Engineer and Peon) पिछले चौबीस घण्टों से लापता है. उनके लापता होने की खबर के बाद से उन्हें नक्सलियों द्वारा अगवा (kidnapped by naxalites) किये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

पीएमजीएसवाय का सब इंजीनियर व चपरासी लापता
पीएमजीएसवाय का सब इंजीनियर व चपरासी लापता
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 3:40 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 1:59 PM IST

बीजापुरः यहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग में पदस्थ एक सब इंजीनियर और भृत्य पिछले चौबीस घण्टों से लापता है. उनके लापता होने की खबर के बाद से उन्हें नक्सलियों द्वारा अगवा किये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक पीएमजीएसवाय में कार्यरत सब इंजीनियर अजय रौशन लकड़ा (36) व चपरासी लक्ष्मण परतागिरी (26) गुरुवार की सुबह बाइक से सड़क निर्माण कार्य देखने मनकेली गोरना की ओर गए हुए थे. शाम तक उनके नहीं लौटने पर परिजन व विभागीय अधिकारियों (departmental officers) ने इसकी खबर पुलिस को दी.

रायपुर के मैग्नेटो मॉल के पीवीआर में नशे में हंगामा करने वाले 3 युवक गिरफ्तार

चौबीस घण्टे से लापता हैं दोनों

सब इंजीनियर व चपरासी पिछले चौबीस घण्टे से लापता (Sub engineer and peon missing for last twenty four hours) है और अब लोग उनके नक्सलियों द्वारा अपहरण किये जाने की आशंका (suspected of being kidnapped) व्यक्त कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि नक्सली अपने कब्जे में रखे हैं और एक जिला में एक टीम बनाकर अंदरूनी इलाके गांव में भेजा गया है.

बीजापुरः यहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग में पदस्थ एक सब इंजीनियर और भृत्य पिछले चौबीस घण्टों से लापता है. उनके लापता होने की खबर के बाद से उन्हें नक्सलियों द्वारा अगवा किये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक पीएमजीएसवाय में कार्यरत सब इंजीनियर अजय रौशन लकड़ा (36) व चपरासी लक्ष्मण परतागिरी (26) गुरुवार की सुबह बाइक से सड़क निर्माण कार्य देखने मनकेली गोरना की ओर गए हुए थे. शाम तक उनके नहीं लौटने पर परिजन व विभागीय अधिकारियों (departmental officers) ने इसकी खबर पुलिस को दी.

रायपुर के मैग्नेटो मॉल के पीवीआर में नशे में हंगामा करने वाले 3 युवक गिरफ्तार

चौबीस घण्टे से लापता हैं दोनों

सब इंजीनियर व चपरासी पिछले चौबीस घण्टे से लापता (Sub engineer and peon missing for last twenty four hours) है और अब लोग उनके नक्सलियों द्वारा अपहरण किये जाने की आशंका (suspected of being kidnapped) व्यक्त कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि नक्सली अपने कब्जे में रखे हैं और एक जिला में एक टीम बनाकर अंदरूनी इलाके गांव में भेजा गया है.

Last Updated : Nov 13, 2021, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.