बीजापुर: बीजापुर में पुलिस ने आगजनी की घटना में शामिल 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. डीआरजी की संयुक्त एरिया डॉमिनेशन टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. गिरफ्त में आए सभी नक्सलियों के ऊपर मंगापेंटा और बरगापारा में आगजनी की घटना को अंजाम देने का आरोप है. बीजापुर में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना कुटरु में डीआरजी का संयुक्त बल एरिया डॉमिनेशन के लिए निकला था. इस दौरान ही सुरक्षाबलों को 8 नक्सलियों को पकड़ने में सफलता मिली.
इन नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी
- हुंगा कवासी, 45 वर्ष
- वामन पोयाम, 42 वर्ष
- सुखराम पोयाम, 36 वर्ष
- फगनू माडवी, 18 वर्ष
- सीतो राम माडवी, 26 वर्ष
- तुलसी राम माडवी , 26 वर्ष
- बदरू माडवी , 26 वर्ष
- चन्द्रु कुहरामी, 52 वर्ष
गिरफ्त में आए सभी नक्सली एरामंगी के निवासी हैं. चार फरवरी 2022 को सभी नक्सलियों ने मंगापेंटा और बरगापारा के बीच आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. नक्सलियों को कुटरू थाना में कार्रवाई के बाद दंतेवाड़ा कोर्ट में पेश किया गया. गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के परिजन थाने पहुंचे थे. उन्होंने पुलिस पर सभी नक्सलियों को जबरन उठाने का आरोप लगाया. उनका आरोप है कि यह नक्सली नहीं हैं. उसके बाद गांव वाले वापस घर चले गए.