बीजापुर: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय चुनाव होने के पहले नक्सलियों ने एक बार फिर इलाके में दहशत फैलाने की नाकाम कोशिश की है. नक्सलियों ने कई साल बीत जाने के बाद जिला मुख्यालय के सामने पर्चा फेंककर अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई है. इन पर्चों में नक्सलियों ने गणतंत्र दिवस और चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी लिखी है. साथ ही राज्य और केंद्र सरकार को लुटेरा बताया गया है.
दरअसल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से करीब 200 मीटर दूर नक्सलियों ने पर्चा फेंका है. नक्सलियों ने जनपद पंचायत के सामने की सड़क और इटपाल मार्ग पर भारी मात्रा में पर्चा फेंका है, जिसमें केंद्र और राज्य की सरकार को लुटेरों की सरकार बताया गया है. इतना ही नहीं पर्चे में दोनों सरकार पर पूंजीपतियों, कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने का आरोप भी लगाया गया है.
बीजापुर विधायक ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया
बता दें कि इस दौरान बीजापुर विधायक और बस्तर विकास प्रधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी भोपालपट्टनम ब्लॉक के दौरे पर थे. जहां उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर भोपालपट्टनम इलाके के मद्देड, कोंगुपल्ली, पामगल समेत कई ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया. साथ ही भूपेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.