बीजापुर: जिले में बीते कई दिनों से नक्सलियों का उत्पात जारी है. नक्सलियों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कई वाहनों में आगजनी की है. छत्तीसगढ़ सीमा से सटे तेलंगाना के डुब्बागुडम में नक्सलियों ने पुल निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. कुल 7 से अधिक गाड़ियों को नक्सलियों ने निशाना बनाया और उसमें आगजनी की है. नक्सली दो ट्रैक्टर को अपने कब्जे में कर लिए हैं और कुछ मजदूर को अगवा कर-कर ले गए हैं.
मंगलवार की घटना
बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम अचानक माओवादी पहुंचे और सभी वाहनों की चाबी अपने कब्जे में कर लिया. उसके वाद एक साथ कई वाहनों में आग लगा दी. तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर आगजनी की घटना के बाद में इलाके में एक बार फिर दहशत फैल गया है. घटना के बाद में पुलिस ने सर्चिंग अभियान भी तेज कर दी है.भद्रादी कोत्तागुड़म जिला में यह घटना हुई है. अभी तक पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है
बीजापुर में नक्सलियों ने इंजीनियर और राज मिस्त्री को किया था अगवा
बीजापुर में इससे पहले नक्सलियों ने एक इंजीनियर और राज मिस्त्री को अगवा किया था. फिर 15 फरवरी नक्सलियों ने दोनों को रिहा कर दिया था. घटना के पांच दिन बाद नक्सलियों ने दोनों को रिहा किया. अपहरम कांड के बाद इंजीनियर अशोक पवार की पत्नी ने नक्सलियों से पति की रिहाई की अपील की थी. बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने नक्सलियों से अपील कर दोनों बंधकों को रिहा करने की मांग की थी. तब जाकर नक्सलियों ने इंजीनियर और राज मिस्त्री को छोड़ा था