बीजापुर : जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है. गंगालूर मार्ग पर नक्सलियों ने गिट्टी परिवहन पर लगे दो टिपर वाहनों को आग के हवाले कर दिया. ये दोनों वाहन ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के हैं, जो सड़क निर्माण कार्य में लगे थे. मजदूरों के मुताबिक वर्दीधारी नक्सलियों ने उन्हें काम ना करने की धमकी दी है. इसके बाद वाहनों को जला दिया.
कहां हुई घटना : गाड़ियों को पदेड़ा गांव के पास नक्सलियों ने आग लगाई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जले हुए वाहनों को सड़क से हटाया. इसके बाद यातायात व्यवस्था बहाल की, क्योंकि वाहनों के कारण जाम लगने लगा था.
बस्तर में प्रियंका गांधी की सभा : बस्तर में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पहुंचीं हैं, जिनके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीजापुर जिले से भी सैकड़ों कार्यकर्ता गए थे. जिस रास्ते से कार्यकर्ता लौटेंगे उसी रास्ते पर नक्सलियों ने आगजनी करके दहशत फैलाई है.
ये भी पढ़ें- बीजापुर में नक्सलियों का उत्पात जारी, रोड मेंटनेंस काम में लगे ट्रैक्टर्स में की आगजनी
ड्रोन से नक्सलियों पर अटैक : बीजापुर में कुछ दिन पहले नक्सलियों पर ड्रोन हमले की बात सामने आई थी. सुकमा और बीजापुर जिले की सरहद पर नक्सलियों के बाद ग्रामीणों ने भी हवाई हमले का आरोप लगाया है. सबूत के तौर पर ग्रामीणों ने बमों के अवशेष को दिखाते हुए विरोध जताया है. ग्रामीणों ने बताया कि ड्रोन से हमले के बाद हेलीकॉप्टर से भी फायरिंग हुई. ग्रामीण खुद को बचाने अपने-अपने घरों की तरफ भागने लगे. इस दौरान कई ग्रामीण घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं.