ETV Bharat / state

हत्या और आगजनी की घटना में शामिल नक्सली मिलिशिया कमांडर गिरफ्तार - नक्सली मिलिशिया कमांडर गिरफ्तार

बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्सली विरोधी अभियान (Anti Naxalite Operation) के तहत थाना नेलसनार और डीआरजी की टीम ने बोदली कर्रेपारा से एक नक्सली (Naxalite) मिलिशिया कमाण्डर को गिरफ्तार (Arrested) किया है. उसके खिलाफ कई थानों में संगीन मामले दर्ज (serious cases registered) हैं.

Naxalite militia commander involved in murder and arson arrested
हत्या और आगजनी की घटना में शामिल नक्सली मिलिशिया कमांडर गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 11:00 PM IST

बीजापुरः जिले में चलाए जा रहे नक्सली विरोधी अभियान (Anti Naxalite Operation) के तहत थाना नेलसनार और डीआरजी (DRG) की टीम बोदली की ओर निकली थी. अभियान के दौरान संयुक्त बल (combined force during) द्वारा बोदली कर्रेपारा से 01 नक्सली मिलिशिया कमाण्डर सुकड़ा हेमला पिता सुक्खु उर्फ कोसा उर्फ बोटी हेमला उम्र 35 वर्ष को पकड़ा गया.

पकड़ा गया आरोपी थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत 11 अप्रैल 2015 को ग्राम केशकुतुल के दीपेश भदौरिया के घर में आगजनी की घटना, 03अप्रैल 2017 को भैरमगढ़ लोहरापारा में पार्षद बाल साय समरथ की हत्या एवं थाना नेलसनार क्षेत्रान्तर्गत बोदली कर्रेपारा में 17अप्रैल 2019 को सैनिक राजू राम गोंदे की हत्या (killing), थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत 16 सितम्बर 2021 को पिनकोंडा बंजारापारा निवासी फागुराम मण्डावी के घर में ट्रैक्टर को जलाने की घटना में शामिल था.

विधानसभा अध्यक्ष के बंगले के सामने युवती से छेड़छाड़, दो आरोपी गिरफ्तार

कई थानों में दर्ज है केस

पकड़ा गया नक्सली भैरगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत मिलिट्री इंटेलिजेन्स शाखा में काम करता है. गिरफ्तार नक्सली के विरूद्ध थाना भैरमगढ़ में 02 स्थाई वारंट भी लंबित है. पकड़े गये नक्सली के विरूद्ध थाना नेलसनार, मिरतूर एवं भैरमगढ़ में कार्रवाई उपरान्त रिमाण्ड (remand) पर न्यायालय दंतेवाड़ा में पेश किया गया. लगातार सर्चिंग के चलते नक्सली भी अपनी घटनाओं में अंजाम देने में सफल नहीं हो रहे हैं जिसके चलते बीजापुर जिले में 1 वर्ष के अंदर 28 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. बता दें कि अभी तक 22 पुरुष नक्सली और 6 महिला नक्सलियों ने नक्सली योग के शोषण विरोध के चलते मुख्यधारा में जुड़ गए हैं.

बीजापुरः जिले में चलाए जा रहे नक्सली विरोधी अभियान (Anti Naxalite Operation) के तहत थाना नेलसनार और डीआरजी (DRG) की टीम बोदली की ओर निकली थी. अभियान के दौरान संयुक्त बल (combined force during) द्वारा बोदली कर्रेपारा से 01 नक्सली मिलिशिया कमाण्डर सुकड़ा हेमला पिता सुक्खु उर्फ कोसा उर्फ बोटी हेमला उम्र 35 वर्ष को पकड़ा गया.

पकड़ा गया आरोपी थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत 11 अप्रैल 2015 को ग्राम केशकुतुल के दीपेश भदौरिया के घर में आगजनी की घटना, 03अप्रैल 2017 को भैरमगढ़ लोहरापारा में पार्षद बाल साय समरथ की हत्या एवं थाना नेलसनार क्षेत्रान्तर्गत बोदली कर्रेपारा में 17अप्रैल 2019 को सैनिक राजू राम गोंदे की हत्या (killing), थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत 16 सितम्बर 2021 को पिनकोंडा बंजारापारा निवासी फागुराम मण्डावी के घर में ट्रैक्टर को जलाने की घटना में शामिल था.

विधानसभा अध्यक्ष के बंगले के सामने युवती से छेड़छाड़, दो आरोपी गिरफ्तार

कई थानों में दर्ज है केस

पकड़ा गया नक्सली भैरगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत मिलिट्री इंटेलिजेन्स शाखा में काम करता है. गिरफ्तार नक्सली के विरूद्ध थाना भैरमगढ़ में 02 स्थाई वारंट भी लंबित है. पकड़े गये नक्सली के विरूद्ध थाना नेलसनार, मिरतूर एवं भैरमगढ़ में कार्रवाई उपरान्त रिमाण्ड (remand) पर न्यायालय दंतेवाड़ा में पेश किया गया. लगातार सर्चिंग के चलते नक्सली भी अपनी घटनाओं में अंजाम देने में सफल नहीं हो रहे हैं जिसके चलते बीजापुर जिले में 1 वर्ष के अंदर 28 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. बता दें कि अभी तक 22 पुरुष नक्सली और 6 महिला नक्सलियों ने नक्सली योग के शोषण विरोध के चलते मुख्यधारा में जुड़ गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.