बीजापुर: पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने आठ लाख के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया है. पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने ETV भारत को बताया कि डीआरजी के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन में निकले हुए थे. इसी दौरान कुटरू के जंगल में पुलिस पार्टी की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में आठ लाख रुपये का इनामी नक्सली एक्शन टीम कमांडर सायबो को पुलिस ने मार गिराया है.
सर्चिंग के दौरान घटनास्थल से पिस्टल, तीर बम और दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए गए हैं. मारा गया नक्सली कुटरू, फरसेगढ़, बेदरे और भोपालपटनम क्षेत्र में कई गंभीर वारदातों को अंजाम दे चुका था. पुलिस का सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. सुरक्षाबलों को इसमें लगातार सफलता भी मिल रही है.
पढ़ें-बीजापुर: एरिया कमेटी के 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
ग्रामीण भी दें रहे सुरक्षाबलों का साथ
पुलिस का सूचना तंत्र मजबूत होने से धीरे-धीरे नक्सली अपनी करतूतों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. वहीं इन इलाकों में विकासकार्य के चलते नक्सली बड़ी संख्या में समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला ले रहे हैं. वहीं इन इलाकों में ग्रामीण भी अब नक्सलियों को किसी भी प्रकार का सहयोग करने से पीछे हट रहे हैं. दो दिन पहले ही बासागुड़ा-जगरगुंडा एरिया कमेटी के 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था. बीजापुर में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.