बीजापुर: जिले में नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. पुलिस जवान और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में नक्सली को ढेर कर उसेक पास से कई सामान भी जब्त किए गए हैं.
दंतेवड़ा-बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र गंगालूर थाना क्षेत्र के पिडिया, डोडी, तुमनार, ईरेनार और पेड्डापाल के जंगलों में दंतेवाड़ा और बीजापुर की संयुक्त पुलिस टीम (डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुई थी.
मौके से जब्त किया गया नक्सली का शव
अभियान के दौरान सोमवार की सुबह गंगालूर के ईरेनार और पेड्डापाल के जंगल में नक्सलियों और पुलिस पार्टी के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग की गई. इस दौरान संयुक्त टीम ने 1 अज्ञात नक्सली का शव बरामद किया. इसके अलावा मौके से 1 SBML गन, 3 जिंदा आईईडी, 2 बैटरी, इलेक्ट्रिक वायर, पिठ्ठू बैग, रेडियो, छाता, नक्सली पत्र, नक्सली साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है.
कांकेर में BSF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, कोयलीबेड़ा से 6 नक्सली गिरफ्तार
कई नक्सलियों के मारे जाने की संभावना
सर्चिंग के दौरान घटना स्थल पर खून के धब्बे मिले हैं. इसके साथ ही और भी नक्सलियों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस को मौके से दवाइयां और अन्य चीजें भी मिली है. जिसे पुलिस पार्टी ने जलाकर नष्ट कर दिया है. वापसी के दौरान जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ 85 (CRPF) के जवानों ने मल्लूर क्षेत्र में एक आईईडी को भी मौके पर निष्क्रिय किया है. आपको बता दें कि बस्तर रेंज में पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिसमें जवानों को सफलता मिल रही है.