ETV Bharat / state

बीजापुर : बासागुड़ा में नक्सलियों का जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 25, 2019, 12:18 PM IST

जिले के बासागुड़ा क्षेत्र के गगनपल्ली में पुलिस ने जनमिलिशिया के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है.

बीजापुर में जनमिलिशिया नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर : जिले के बासागुड़ा क्षेत्र के गगनपल्ली में पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

पुलिस सर्चिंग से वापसी के वक्त पुसबाका और कोत्तागुड़ा के बीच नदी किनारे जंगल में एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर छुपकर भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया.

बासागुड़ा में नक्सलियों का जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रैनू ओयाम बताया, जो नक्सली संगठन जनमिलिशिया में किसी पद पर काम करता था और थाना बासागुड़ा के अपराध क्रमांक 12/2019 का नामजद आरोपी भी है.

बता दें कि 22 अगस्त 2019 को मरकुम के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें घटनास्थल से नक्सली वर्दी, बेल्ट, नक्सली पिट्ठू, रायफल पोल और अन्य नक्सली सामग्री बरामद किए गए थे. आरोपी नक्सली को रिमांड पर लेकर न्यायालय में पेश किया जाएगा.

बीजापुर : जिले के बासागुड़ा क्षेत्र के गगनपल्ली में पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

पुलिस सर्चिंग से वापसी के वक्त पुसबाका और कोत्तागुड़ा के बीच नदी किनारे जंगल में एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर छुपकर भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया.

बासागुड़ा में नक्सलियों का जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रैनू ओयाम बताया, जो नक्सली संगठन जनमिलिशिया में किसी पद पर काम करता था और थाना बासागुड़ा के अपराध क्रमांक 12/2019 का नामजद आरोपी भी है.

बता दें कि 22 अगस्त 2019 को मरकुम के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें घटनास्थल से नक्सली वर्दी, बेल्ट, नक्सली पिट्ठू, रायफल पोल और अन्य नक्सली सामग्री बरामद किए गए थे. आरोपी नक्सली को रिमांड पर लेकर न्यायालय में पेश किया जाएगा.

Intro:बीजापुर । जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के गगनपल्ली नक्सली गश्त सर्चिंग से वापसी के दौरान पुसबाका एवं कोत्तागुड़ा के बीच नदी किनारे जंगल में एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी के देखकर छुपते हुये भागने की कोशिश कर रहा था जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया l
Body:पकड़े गये संदिग्ध से पुछताछ पर अपना नाम रैनु ओयाम जो संगठन में जनमिलिशिया में पद पर कार्यरत होना बताया । थाना बासागुड़ा के अपराध क्रमांक 12/2019 का नामजद आरोपी है Conclusion:lविदित हो कि दिनांक 22 अगस्त 2019 को मरकुम के जंगल मे पुलिस पार्टी एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें घटनास्थल से नक्सली वर्दी, बेल्ट, नक्सली पिट्ठू, रायफल पोल एवं अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया गया था । इसे थाना बासागुड़ा में विधिवत गिरफ्तारी के रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया जाएवेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.