बीजापुर : जिले के बासागुड़ा क्षेत्र के गगनपल्ली में पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
पुलिस सर्चिंग से वापसी के वक्त पुसबाका और कोत्तागुड़ा के बीच नदी किनारे जंगल में एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर छुपकर भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया.
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रैनू ओयाम बताया, जो नक्सली संगठन जनमिलिशिया में किसी पद पर काम करता था और थाना बासागुड़ा के अपराध क्रमांक 12/2019 का नामजद आरोपी भी है.
बता दें कि 22 अगस्त 2019 को मरकुम के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें घटनास्थल से नक्सली वर्दी, बेल्ट, नक्सली पिट्ठू, रायफल पोल और अन्य नक्सली सामग्री बरामद किए गए थे. आरोपी नक्सली को रिमांड पर लेकर न्यायालय में पेश किया जाएगा.