बीजापुर: जिले के मिरतुर थाना अंतर्गत पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में बीजापुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. तड़के सुबह हुए एनकाउंटर में DRG और CRPF के जवानों ने 8 लाख के इनामी माओवादी को मार गिराने में सफलता हासिल की है.
विस्फोटक और साहित्य बरामद
मारे गए माओवादी के शव के साथ ही घटनास्थल से हैंडमेड 315 बोर बंदूक के साथ ही विस्फोटक और साहित्य बरामद किया गया है. दरअसल जिले के मिरतुर थानाक्षेत्र के हुर्रेपाल और बेचापाल के जंगलों में माओवादियों के होने की सूचना के आधार पर दंतेवाड़ा और बीजापुर से CRPF और DRG के जवानों की 8 टीम को सोमवार शाम को रवाना किया गया था, जहां मंगलवार सुबह जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. करीब 15 मिनट तक चले मुठभेड़ के बाद जवानों को मिल्ट्री कंपनी नंबर 2 के सेक्शन कमांडर दशरू पुनेम को मार गिराने में कामयाबी हासिल हुई.
8 लाख का इनामी था माओवादी
मारे गए माओवादी पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 8 लाख का इनाम घोषित किया था. बीजापुर SP कमलोचन कश्यप ने बताया कि मारा गया माओवादी बीजापुर में ही 24 से भी ज्यादा वारदातों में शामिल रहा है.