बीजापुर: नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक नक्सली को पुलिस और सुरक्षा बलों के संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है. थाना मिरतूर और सीएएफ कैंप चेरली में 2 जनवरी की रात में जिला पुलिस बल और सीएएफ की संयुक्त पार्टी एरिया डाॅमिनेशन और सर्चिग के लिए ग्राम बेचापाल, पिटेपाल, कोकोड़ीपारा की ओर निकली थी. गस्त से वापसी दौरान ग्राम पिटेपाल कोकोड़ीपारा के मध्य जंगलों से एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर छुप-छुप कर भागने का प्रयास कर रहा था. जिसे पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर पकड़ लिया था.
नक्सली के खिलाफ कई अपराध दर्ज
पूछताछ करने पर उसके सोमलू कश्यप उर्फ हेमला सोमलू ग्राम चेरली के रूप में पहचान हुई. पकड़ा गया आरोपी एक नक्सली निकाला वह 17 जनवरी 2007 को ग्राम हल्लूर-पोमरा में पुलिस पार्टी पर हमला करने में शामिल था. वहीं 28 मार्च 2009 को ग्रामीण कड़ती सुकारू को धारधार हथियार से हत्या करने के मामले में भी शामिल था.
- 2016 को पुलिस बल के जवान लालू राम ओयाम की हत्या करने की नीयत से उस हमला करने की घटना में भी शामिल था.
- 03 मार्च 2017 में ग्राम चेरली पिटोडी पारा में पुलिस पार्टी पर हमला 1 सीएएफ आरक्षक और 01 सहायक आरक्षक शहीद हुए थे. घटना में आरोपी शामिल था.
- 19 अक्टूम्बर 2017 को ग्रामीण सन्नू ओयाम की टंगिया से मारकर हत्या करने में शामिल था.
- 23 मार्च 2018 को सहायक आरक्षक महेश मण्डावी की हत्या करने की नीयत से हमला करने की घटना में शामिल था.
- 20 अक्टूम्बर 2018 को हल्लूर में पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल था.
आरोपी नक्सली की तलाश कई सालों से क्षेत्र की पुलिस कर रही थी. नक्सली के खिलाफ थाना मिरतूर में 7 स्थायी वारंट लंबित हैं. थाना मिरतूर में गिरफ्तारी कर उसे रिमांड पर भेजा गया है.