जगदलपुर : लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के 48 घंटे के बाद ही नक्सलियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. 'लाल आतंक' ने ने देर रात भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ठोठापारा में रहने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार भैरमगढ़ से 3 किलोमीटर दूर ठोठापारा में रहने वाला सहदेव समरथ अपनी पत्नी रुकदई के साथ खाना खाने के बाद बैठा हुआ था, इसी दौरान सादे कपड़ों में 5 से 6 नक्सली घर में घुस गए और सहदेव के ऊपर हमला करने लगे.
कांग्रेस कार्यकर्ता ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन नक्सलियों ने उसे दौड़ाते हुए घर के बाहर उसकी हत्या कर दी और मौके से भाग निकले.
बताया जा रहा है कि जिस समय इस घटना को अंजाम दिया गया था, उस समय उसके घर में उसकी पत्नी भी मौजूद थी. वहीं जब सहदेव बाहर की ओर भागा तो इस घटना को भी देखने वाला कोई नहीं था.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं नक्सलियों ने जाने से पहले घटनास्थल में भी कोई पर्चा नहीं छोड़ा है, जिससे कि हत्या की वजह सामने आ सके.