बीजापुर: जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र के तहत पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नक्सलियों के 2000 नोटों को बैंक में जमा करने आ रहे एक नक्सल सहायक को पकड़ा है. जिसके पास से 2000 रुपये के नोट के करीब 6 लाख रुपये पुलिस ने बरामद किये हैं. बैंक में जमा करने आ रहे एक नक्सल सहायक को पकड़ने से नक्सलियों के फंडिंग के खिलाफ पुलिस को सफलता मिली है.
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आवापल्ली क्षेत्र में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन का पैसा जमा करने एक व्यक्ति बाइक में आवापल्ली आ रहा है. जिसके पास 2000 के नोट भारी मात्रा में मिले. सूचना के आधार पर थाना आवापल्ली और केंद्रीय रिजर्व पुलिस 229/सी कंपनी के संयुक्त बल फौरन हरकत में आई. सुरक्षाबलों द्वारा तालपेरू पेट्रोल पम्प के पास एमसीपी की कार्रवाई की गई.
2000 नोट के करीब 6 लाख रूपये बरामद: नक्सल सहायक महेश बाड़से उम्र 24 वर्ष निवासी मुरदण्डा के पास से 1 सफेद रंग के पॉलिथीन में 2000 नोट के 3 गड्डी और 10 नोट अलग से बरामद किये गए. जिसकी कुल कीमत 6 लाख 20 हजार रूपये आंकी गई. साथ ही 30 प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के पर्चे 02 बैंक पासबुक, 01 एंड्रॉइड मोबाईल फोन, 01 बाइक जब्त किया गया है. बरामद सामग्री एवं रकम के सबंध में दस्तावेज नहीं मिलने पर बाइक सवार ग्रामीण से पूछताछ की गई.
नक्सलियों के नोट बदली का भांड़ाफोड़: नक्सल सहायक महेश ने पूछताछ में बताया गया कि बासागुड़ा नक्सली एलओएस कमाण्डर शंकर औप नेण्ड्रा आरपीसी अध्यक्ष हड़मा कुहरामी ने उसे 15 दिन पहले नेण्ड्रा बुलाया था. जहां 2000 नोटों की एक बड़ी रकम महेश को दिया गया. कहा गया कि पूरे पैसा को अगल-अलग लोगों के खाते में जमा कराना और बाद में जमा किये गए राशि निकाल कर वापस कर देना. महेश ने 2000 रूपये नोटोंं वाले 9 लाख रूपये लिया, जिसमें से 1 लाख 80 हजार रूपये 03 दिन पहले ICICI बैंक में जमा कराया. साथ ही 1 लाख रूपये अन्य कार्य में खर्च किया था. बचे हुए शेष 6 लाख 20 हजार रूपये आज बैंक में जमा करने आवापल्ली आ रहा था. इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई की. आरोपी माओवादी पर्चा फोटोकापी कराकर नक्सली हड़मा कुहरामी को देने वाला था. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी: पुलिस ने नक्सल सहायक के खिलाफ आवापल्ली पुलिस थाना में छग विशेष जन सुरक्षा अधिनियम की धाराओं में अपराध मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी महेश बाड़से को गिरफ्तार कर कब्जे से 2000 रूपये नोट के 03 गड्डी बरामद किया है. जो करीब 6,20,000 रूपये है. साथ ही 30 नग माओवादी पर्चा, आवापल्ली थाना द्वारा आरोपी को बीजापुर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.