ETV Bharat / state

Bhopalpatnam Nagar Panchayat 2021: कांग्रेस ने 15 प्रत्याशियों का किया ऐलान, बीजेपी ने भी उम्मीदवारों की सूची जारी की - भोपालपटनम नगर पंचायत चुनाव 2021

छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव 2021 को लेकर कांग्रेस ने 15 प्रत्याशियों का ऐलान कर उन्हें चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतार दिया है. जिसमें एक पुराने चेहरे को छोड़कर 14 नए फेस को उतारा है. अब कांग्रेस बीजेपी के गढ़ भोपालपटनम में पुरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी. बीजेपी ने भी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.

कांग्रेस भवन
कांग्रेस भवन
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 1:35 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 10:07 AM IST

बीजापुर: जिला मुख्यालय से करीब 52 किलोमीटर दूर छ्त्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना की सीमा से लगे भोपालपटनम (Bhopalpatnam) में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं. भोपालपटनम में 15 वार्ड आते हैं. आज कांग्रेस ने 15 वार्ड के पार्षदों की सूची जारी कर दी है. जबकि अब तक बीजेपी ने सूची जारी नहीं की है. भोपालपटनम को 22 दिसंबर 2009 को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया था. जबकि तीसरे नगर पंचायत चुनाव की तैयारी का दौर शुरू हो गया है. जिसमें

bhopalpatnam-nagar-panchayat-2021
भोलापटनम सीट पर कांग्रेसियों ने किया 15 प्रत्याशियों का ऐलान

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh municipal elections 2021: भोपालपटनम में राजनीतिक लीडर्स के बाद पत्रकारों ने भरी हुंकार, चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

भोपालपटनम नगर पंचायत चुनाव (Bhopalpatnam Nagar Panchayat 2021) को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा दी है. विपक्ष को करारा जवाब देने के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है.

ये रहे प्रत्याशियों के नाम

  • वार्ड नं. 01- सुकना तलाण्डी
  • वार्ड नं. 02- चलपत पालदेव
  • वार्ड नं. 03- सुनीता एट्टी
  • वार्ड नं. 04- रिंकी कोरम
  • वार्ड नं. 05- पार्वती गौतम
  • वार्ड नं. 06- विजयलक्ष्मी वासम
  • वार्ड नं. 07- शेख रज्जाकवार्ड
  • वार्ड नं. 08- अशोक गौमांस
  • वार्ड नं. 09- विजार खानवार्ड
  • वार्ड नं. 10- आशा आत्मकुरी
  • वार्ड नं. 11- संतोष बोरेवार्ड
  • वार्ड नं. 12- डी.शशिकला
  • वार्ड नं. 13- सपना काटरेवला
  • वार्ड नं. 14- रविन्द्र पेरमल
  • वार्ड नं. 15- अरुण वासम

पिछले नगर चुनाव के परिणाम एक तरफा रहे थे. भाजपा के पास पूरा बहुमत रहा. इस बार पार्टी ने एक प्रत्याशी को छोड़ कांग्रेस ने सभी नए चेहरों को मैदान में उतारा है. संसोधन होने की खबर है लेकिन सूची तो जारी कर दिया गया है.

भोपालपटनम नगर पंचायत का लेखा जोखा

नगर पंचयात में कुल 15 वार्ड हैं. जिसकी आबादी 4,445 है. इसमें 2,245 पुरुष और 2,200 महिलाओं का संख्या है. शहर में मूलभूत सुविधाओं की कमी तो नहीं है, लेकिन देख-रेख के अभाव में कई वार्डों की सड़कें जर्जर हो रही है. पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाये गए पाइप भी खराब होने लगे हैं. शहर में बिजली-पानी की स्थिति लगभग ठीक है. हालांकि कुछ स्थानीय लोगों का मानना है कि शहर में कई और भी मूलभूत सुविधाओं में वृद्धि और विकास पर ध्यान देना चाहिए. जिससे शहर को प्रदेश स्तर पर बेहतर पहचान मिल सके.

बीजापुर में कांग्रेस के बाद भाजपा प्रत्याशियों की भी टिकट फाइनल हो गई है. कुल 15 वार्ड पर प्रत्याशियों की घोषणा बीजेपी ने की है . अब यह मुकाबला रोचक हो गया है

इन लोगों को मिला टिकट

  • वार्ड न.01 वेंकटेश्वर यालम
  • वार्ड नं 02 मनीष कोरम
  • वार्ड नं 03 सरिता कुड़ेम
  • वार्ड नं 04 कविता एंजा
  • वार्ड नं 05 शकुन्तल तोर्रेम
  • वार्ड नं 06 सूर्यकांता केताराव
  • वार्ड नं 07 कोयलकर श्रीनिवास
  • वार्ड नं 08 जितेंद्र लहरे
  • वार्ड नं 09 दुष्यन्त देहारी
  • वार्ड नं 10 फिरोजा खान
  • वार्ड नं 11 फारूक खान
  • वार्ड नं 12 संगीता वासम
  • वार्ड नं 13 पूजा आइटपमुल
  • वार्ड नं 14 श्याम पेद्दी
  • वार्ड न 15 राकेश केतारप

बीजापुर: जिला मुख्यालय से करीब 52 किलोमीटर दूर छ्त्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना की सीमा से लगे भोपालपटनम (Bhopalpatnam) में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं. भोपालपटनम में 15 वार्ड आते हैं. आज कांग्रेस ने 15 वार्ड के पार्षदों की सूची जारी कर दी है. जबकि अब तक बीजेपी ने सूची जारी नहीं की है. भोपालपटनम को 22 दिसंबर 2009 को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया था. जबकि तीसरे नगर पंचायत चुनाव की तैयारी का दौर शुरू हो गया है. जिसमें

bhopalpatnam-nagar-panchayat-2021
भोलापटनम सीट पर कांग्रेसियों ने किया 15 प्रत्याशियों का ऐलान

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh municipal elections 2021: भोपालपटनम में राजनीतिक लीडर्स के बाद पत्रकारों ने भरी हुंकार, चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

भोपालपटनम नगर पंचायत चुनाव (Bhopalpatnam Nagar Panchayat 2021) को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा दी है. विपक्ष को करारा जवाब देने के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है.

ये रहे प्रत्याशियों के नाम

  • वार्ड नं. 01- सुकना तलाण्डी
  • वार्ड नं. 02- चलपत पालदेव
  • वार्ड नं. 03- सुनीता एट्टी
  • वार्ड नं. 04- रिंकी कोरम
  • वार्ड नं. 05- पार्वती गौतम
  • वार्ड नं. 06- विजयलक्ष्मी वासम
  • वार्ड नं. 07- शेख रज्जाकवार्ड
  • वार्ड नं. 08- अशोक गौमांस
  • वार्ड नं. 09- विजार खानवार्ड
  • वार्ड नं. 10- आशा आत्मकुरी
  • वार्ड नं. 11- संतोष बोरेवार्ड
  • वार्ड नं. 12- डी.शशिकला
  • वार्ड नं. 13- सपना काटरेवला
  • वार्ड नं. 14- रविन्द्र पेरमल
  • वार्ड नं. 15- अरुण वासम

पिछले नगर चुनाव के परिणाम एक तरफा रहे थे. भाजपा के पास पूरा बहुमत रहा. इस बार पार्टी ने एक प्रत्याशी को छोड़ कांग्रेस ने सभी नए चेहरों को मैदान में उतारा है. संसोधन होने की खबर है लेकिन सूची तो जारी कर दिया गया है.

भोपालपटनम नगर पंचायत का लेखा जोखा

नगर पंचयात में कुल 15 वार्ड हैं. जिसकी आबादी 4,445 है. इसमें 2,245 पुरुष और 2,200 महिलाओं का संख्या है. शहर में मूलभूत सुविधाओं की कमी तो नहीं है, लेकिन देख-रेख के अभाव में कई वार्डों की सड़कें जर्जर हो रही है. पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाये गए पाइप भी खराब होने लगे हैं. शहर में बिजली-पानी की स्थिति लगभग ठीक है. हालांकि कुछ स्थानीय लोगों का मानना है कि शहर में कई और भी मूलभूत सुविधाओं में वृद्धि और विकास पर ध्यान देना चाहिए. जिससे शहर को प्रदेश स्तर पर बेहतर पहचान मिल सके.

बीजापुर में कांग्रेस के बाद भाजपा प्रत्याशियों की भी टिकट फाइनल हो गई है. कुल 15 वार्ड पर प्रत्याशियों की घोषणा बीजेपी ने की है . अब यह मुकाबला रोचक हो गया है

इन लोगों को मिला टिकट

  • वार्ड न.01 वेंकटेश्वर यालम
  • वार्ड नं 02 मनीष कोरम
  • वार्ड नं 03 सरिता कुड़ेम
  • वार्ड नं 04 कविता एंजा
  • वार्ड नं 05 शकुन्तल तोर्रेम
  • वार्ड नं 06 सूर्यकांता केताराव
  • वार्ड नं 07 कोयलकर श्रीनिवास
  • वार्ड नं 08 जितेंद्र लहरे
  • वार्ड नं 09 दुष्यन्त देहारी
  • वार्ड नं 10 फिरोजा खान
  • वार्ड नं 11 फारूक खान
  • वार्ड नं 12 संगीता वासम
  • वार्ड नं 13 पूजा आइटपमुल
  • वार्ड नं 14 श्याम पेद्दी
  • वार्ड न 15 राकेश केतारप
Last Updated : Dec 6, 2021, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.