बीजापुर: जिले के शासकीय स्कूलों में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. छत्तीसगढ़ शासन की ओर से स्कूलों में दिए गए चार्ट में भारत के पड़ोसी देशों से जुड़ी अधूरी जानकारी दी गई है.
स्कूल में दिए गए चार्ट में भारत के महज सात पड़ोसी देशों का जिक्र है, जबकी असल में ये संख्या 10 है. चार्ट में बांग्लादेश, चीन, पाकिस्तान, म्यांमार, नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान का जिक्र है. जबकि वास्तव में भारत की स्थलीय सीमा से कुल 10 देश जुड़े हुए हैं. श्रीलंका, मालदीप और इंडोनेशिया भी हमारे पड़ोसी देश हैं जिसकी जानकारी स्कूल की चार्ट में नहीं दी गई है.
भारत के मानचित्र में गलतियां
वहीं छत्तीसगढ़ शासन की ओर से दिए गए कक्षा 6वीं की भूगोल की पाठ्यपुस्तक में भारत के पड़ोसी देश के मानचित्र में केवल 9 पड़ोसी देशों को दिखाया गया है. भारत का पड़ोसी देश इंडोनेशिया मानचित्र से गायब है. ऐसे में विद्यार्थियों को अधूरा ज्ञान मिल रहा है.