ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, मानचित्र से गायब हैं इन पड़ोसी देशों के नाम - भारत का चार्ट

बीजापुर के शासकीय स्कूल में विद्यार्थियों को अधूरा ज्ञान मिल रहा है. शासन द्वारा दिए गए मानचित्र में भारत के महज सात पड़ोसी देशों का जिक्र है, जबकी असल में ये संख्या 10 है.

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दी गई भूगोल की पाठ्यपुस्तक
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 8:46 AM IST

Updated : Jul 18, 2019, 9:27 AM IST

बीजापुर: जिले के शासकीय स्कूलों में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. छत्तीसगढ़ शासन की ओर से स्कूलों में दिए गए चार्ट में भारत के पड़ोसी देशों से जुड़ी अधूरी जानकारी दी गई है.

शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही

स्कूल में दिए गए चार्ट में भारत के महज सात पड़ोसी देशों का जिक्र है, जबकी असल में ये संख्या 10 है. चार्ट में बांग्लादेश, चीन, पाकिस्तान, म्यांमार, नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान का जिक्र है. जबकि वास्तव में भारत की स्थलीय सीमा से कुल 10 देश जुड़े हुए हैं. श्रीलंका, मालदीप और इंडोनेशिया भी हमारे पड़ोसी देश हैं जिसकी जानकारी स्कूल की चार्ट में नहीं दी गई है.

भारत के मानचित्र में गलतियां
वहीं छत्तीसगढ़ शासन की ओर से दिए गए कक्षा 6वीं की भूगोल की पाठ्यपुस्तक में भारत के पड़ोसी देश के मानचित्र में केवल 9 पड़ोसी देशों को दिखाया गया है. भारत का पड़ोसी देश इंडोनेशिया मानचित्र से गायब है. ऐसे में विद्यार्थियों को अधूरा ज्ञान मिल रहा है.

बीजापुर: जिले के शासकीय स्कूलों में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. छत्तीसगढ़ शासन की ओर से स्कूलों में दिए गए चार्ट में भारत के पड़ोसी देशों से जुड़ी अधूरी जानकारी दी गई है.

शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही

स्कूल में दिए गए चार्ट में भारत के महज सात पड़ोसी देशों का जिक्र है, जबकी असल में ये संख्या 10 है. चार्ट में बांग्लादेश, चीन, पाकिस्तान, म्यांमार, नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान का जिक्र है. जबकि वास्तव में भारत की स्थलीय सीमा से कुल 10 देश जुड़े हुए हैं. श्रीलंका, मालदीप और इंडोनेशिया भी हमारे पड़ोसी देश हैं जिसकी जानकारी स्कूल की चार्ट में नहीं दी गई है.

भारत के मानचित्र में गलतियां
वहीं छत्तीसगढ़ शासन की ओर से दिए गए कक्षा 6वीं की भूगोल की पाठ्यपुस्तक में भारत के पड़ोसी देश के मानचित्र में केवल 9 पड़ोसी देशों को दिखाया गया है. भारत का पड़ोसी देश इंडोनेशिया मानचित्र से गायब है. ऐसे में विद्यार्थियों को अधूरा ज्ञान मिल रहा है.

Intro:शिक्ष गुणवक्ता अभियान के नाम पर जंहा शिक्षको को प्रक्षिक्षण व करोड़ो रकम खर्च की जा रही है ।वही दूसरी और छत्तीसगढ़ शासन द्वरा शिक्षा सत्र के शासकीय स्कूलों में छात्रो को पढ़ने व पढ़ाने के लिए प्रारंभ में ही दिए गए चार्ट में भारत देश के पड़ोसी देश मे 10 देशो के जगह 7 ही अंकित है ।


Body:शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रओ के शिक्षा व ज्ञान के लिए दिए गए चार्टों में अधूरी जानकारी दी गयी है । दिए गए चार्टों में पड़ोसी देशो में सात ही पड़ोसी देशो का नाम दिया है जो बांग्लादेश, चीन,पाकिस्तान,मयांमार, नेपाल,भूटान,अफगांनिस्तान की जानकारी दी गई है ।जबकि वास्तव में स्थलीय सीमा से दस राज्य जुड़ा है ।हिंदी महासागर में स्थित जमीय सिमा से जुड़े तीन पड़ोसी देश श्रीलंका , मालदीप,इंडोनेशिया के बारे में जानकारी नही दी गई है।


Conclusion:च्छ्त्तीसगढ़ शासन की कक्षा 6 वी के भूगोल पाठ्यपुस्तक में भारत के पड़ोसी देश मानचित्र मे केवल 9 पड़ोसी देशों को दर्शया गया है ।भारत का पड़ोसी देश इंडोनेशिया मानचित्र से गायब है वही दिए गए चार्ट से तीन पड़ोसी देश गायब है । ऐसे पुस्तको में शिक्षण चार्टों में छात्र छात्रा ये अधूरी ज्ञान लेने मजबूर है । बाईट 01डी रविशंकर शिक्षक बाईट 02 विमला शिक्षिका
Last Updated : Jul 18, 2019, 9:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.