बीजापुर: लंकापल्ली जलप्रपात को विकसित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. जलप्रपात के अगल-बगल सीमेंट की सड़क बनाई जाएगी. वाहनों को व्यवस्थित रखने के लिए पार्किंग जोन भी बनाया जाएगा. इसके साथ ही उप जलप्रपात पर गाइड की नियुक्ति की जाएगी.
कांकेर: वन्य प्राणियों की प्यास बुझाने के लिए खोदे गए तालाब सूखे
लंकापल्ली जलप्रपात स्थल का भ्रमण
क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी ने कलेक्टर रितेश अग्रवाल के साथ लंकापल्ली जलप्रपात का भ्रमण किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, जिला पंचायत सीईओ पोषणलाल चंद्राकर और डीएफओ अशोक पटेल भी मौजूद रहें.
बीजापुर जिले में पर्यटक स्थल बनाने के तौर पर कई स्थल है. लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से अब तक इस पर किसी ने पहल नहीं की. नक्सल गतिविधि कम होने के चलते अब शासन-प्रशासन इस ओर गंभीरता से विचार करते हुए पर्यटक स्थल पर जोर दे रहे हैं. इन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है.