ETV Bharat / state

विधायक विक्रम मंडावी ने ली पंचायत पदाधिकारियों की बैठक, मौसमी बीमारियों को लेकर हुई चर्चा - जिला पंचायत बीजापुर

बीजापुर से विधायक विक्रम मंडावी ने सभी पंचायत पदाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने और लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाने की बात कही.

MLA Vikram Mandavi held a meeting of all panchayat officials and departmental officers
विधायक विक्रम मंडावी ने ली बैठक
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 5:36 PM IST

बीजापुर: विधायक विक्रम मंडावी ने सभी पंचायत पदाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने टीम भावना के साथ काम करने की बात कही. साथ ही ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सहित आम लोगों की समस्या-शिकायतों के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही.

विक्रम मंडावी ने जिला पंचायत बीजापुर की सामान्य सभा की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर सही तरीके से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है. इस दिशा में शासन की जनहितकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और आम लोगों को इसकी जानकारी दें.

कोविड-19 को लेकर दी जानकारी

मंडावी ने वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए पूरी सतर्कता बरतने पर जोर देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस ओर बेहतर काम कर रहा है. हम सभी को इस दिशा में सहयोग कर आम जनता को जागरूक करना चाहिए और जारी दिशा-निर्देशों के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क का अनिवार्य रूप से अपयोग, स्वच्छता एवं साफ-सफाई, सैनिटाइजर, हाथ-धुलाई को दिनचर्या में शामिल करना चाहिए.

पढ़ें : राज्यसभा सांसद छाया वर्मा संसद रत्न पुरस्कार 2020 के लिए चयनित

मलेरिया से बचने की दें जानकारी

विधायक मंडावी ने जिले में मलेरिया उन्मूलन अभियान में व्यापक सहभागिता निभाने की अपील करते हुए पंचायत पदाधिकारियों से कहा कि इसे जनअभियान बनाने के लिए मलेरिया जांच दल जब गांव जाएं तो सभी लोगों के खून की जांच अवश्य करें. साथ ही दवाई से जुड़ी सभी जानकारी दें. इसके आलाव मच्छरदानी का नियमित उपयोग, घर के आस-पास स्वच्छता एवं साफ-सफाई रखने, गंदे पानी की निकासी, मच्छरों से बचाव के लिए घर में शाम के वक्त नीम पत्तों से धुंआ करने और एहतियात बरतने के लिए आम लोगों को समझाइश दें.

छात्रावास भवनों के मरम्मत के निर्देश

बैठक के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, आदिवासी विकास विभाग की गतिविधियों सहित योजनाओं-कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई. वहीं वर्तमान में स्कूल-आश्रम तथा छात्रावास भवनों के आवश्यक मरम्मत, शौचालय एवं पेयजल, प्रबंधन संबंधी कार्यों को सुनिश्चित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये गए.

बीजापुर: विधायक विक्रम मंडावी ने सभी पंचायत पदाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने टीम भावना के साथ काम करने की बात कही. साथ ही ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सहित आम लोगों की समस्या-शिकायतों के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही.

विक्रम मंडावी ने जिला पंचायत बीजापुर की सामान्य सभा की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर सही तरीके से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है. इस दिशा में शासन की जनहितकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और आम लोगों को इसकी जानकारी दें.

कोविड-19 को लेकर दी जानकारी

मंडावी ने वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए पूरी सतर्कता बरतने पर जोर देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस ओर बेहतर काम कर रहा है. हम सभी को इस दिशा में सहयोग कर आम जनता को जागरूक करना चाहिए और जारी दिशा-निर्देशों के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क का अनिवार्य रूप से अपयोग, स्वच्छता एवं साफ-सफाई, सैनिटाइजर, हाथ-धुलाई को दिनचर्या में शामिल करना चाहिए.

पढ़ें : राज्यसभा सांसद छाया वर्मा संसद रत्न पुरस्कार 2020 के लिए चयनित

मलेरिया से बचने की दें जानकारी

विधायक मंडावी ने जिले में मलेरिया उन्मूलन अभियान में व्यापक सहभागिता निभाने की अपील करते हुए पंचायत पदाधिकारियों से कहा कि इसे जनअभियान बनाने के लिए मलेरिया जांच दल जब गांव जाएं तो सभी लोगों के खून की जांच अवश्य करें. साथ ही दवाई से जुड़ी सभी जानकारी दें. इसके आलाव मच्छरदानी का नियमित उपयोग, घर के आस-पास स्वच्छता एवं साफ-सफाई रखने, गंदे पानी की निकासी, मच्छरों से बचाव के लिए घर में शाम के वक्त नीम पत्तों से धुंआ करने और एहतियात बरतने के लिए आम लोगों को समझाइश दें.

छात्रावास भवनों के मरम्मत के निर्देश

बैठक के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, आदिवासी विकास विभाग की गतिविधियों सहित योजनाओं-कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई. वहीं वर्तमान में स्कूल-आश्रम तथा छात्रावास भवनों के आवश्यक मरम्मत, शौचालय एवं पेयजल, प्रबंधन संबंधी कार्यों को सुनिश्चित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.