बीजापुर : विधायक विक्रम शाह मंडावी ने बेहतर इलाज के लिए कुमारी नेहा वर्मा और मंगल वर्मा की आर्थिक सहायाता की है. साथ ही दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
बीजापुर विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने आर्थिक सहायता के लिए 5,35,000 रुपए की राशि का वितरण किया. इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर क़ुड़ियाम एवं जिला पंचायत सदस्य नीना उद्दे मौजूद थीं. विधायक विक्रम मंडावी ने वार्ड क्रमांक 2 की रहने वाली कुमारी नेहा वर्मा को बेहतर इलाज के लिए 25 हजार रुपए का चेक प्रदान किया. राउतपारा वार्ड क्रमांक 11 के रहने वाले मंगल वर्मा को 10 हजार रुपए का चेक प्रदान किया.
5,35,000 रुपए की आर्थिक सहायता
बता दें कि, जिला बीजापुर मुख्यालय में विधायक विक्रम ने आर्थिक रूप से कमजोर, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक उत्थान के लिए राशि का वितरण किया. विधायक मंडावी ने मंत्री कवासी लखमा के स्वेच्छानुदान मद एवं विधायक जनसम्पर्क निधि से 5,35,000 रुपए की आर्थिक सहायता की है. यह राशि जरूरतमंदों में बांटी गई. कवासी लखमा के मद से कुल 24 लाभार्थियों को 4 लाख रुपये एवं विधायक जनसम्पर्क निधि से 13 लाभार्थियों को 1 लाख 35 हजार रुपए की राशि चेक से दान की गई है.
पढ़ें : मजदूरों की मदद के लिए विधायक रेखचंद ने बढ़ाया हाथ, दान की राशि
हर कोई मदद के लिए आगे
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. वहीं लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को अपने राज्यों में वापस लाने के लिए हर कोई मदद कर रहा है. कोई खाने के लिए मदद कर रहा, कोई कपड़ा से, तो कोई रहने के लिए घर दे रहा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान के बाद जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने छत्तीसगढ़ राज्य के मजदूरों की सहायता के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को राशि दान की है.