ETV Bharat / state

बीजापुर में भाजी चावल खाने के बाद परिवार के तीन लोगों की मौत - Chhattisgarhi Colliery Bhaji

Death in Jangla police station area of ​​Bijapur: बीजापुर में एक परिवार के तीन लोगों की मौत होने से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस प्रशासन पोस्टमॉर्टम का इंतजार कर रहा है लेकिन परिजन पोस्टमॉर्टम करवाने तैयार नहीं हैं.

died after eating vegetable rice in Bijapur
बीजापुर में भाजी चावल खाने के बाद मौत
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 12:06 PM IST

बीजापुर: दक्षिण पश्चिम बस्तर के बीजापुर जिले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों में से कोई बीमार भी नहीं था. परिवार के तीन सदस्यों की एक साथ मौत होने से पूरे गांव के साथ साथ जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है. जांगला थाना प्रभारी आरएन गौतम ने घटना की पुष्टि की है. (died after eating vegetable rice in Bijapur )

तीनों थे स्वस्थ : बीजापुर जिले के जांगला थाना क्षेत्र के संवेदनशील गांव जैगुर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से खबबली मच गई है. शुक्रवार रात जांगला थाना से करीब 12 किलोमीटर दूर जैगुर में बोमड़ा माड़वी और उसके दो बेटे मुगरु व रामु की मौत की खबर सामने आई. तीनों पूरी तरह से स्वस्थ थे लेकिन अचानक उनकी मौत हो गई. (Death in Jangla police station area of ​​Bijapur )

सीबीएसई रिजल्ट के बाद छत्तीसगढ़ के दो छात्रों ने की खुदकुशी

रात को भाजी चावल खाकर सोए थे: सीएमएचओ सुनील भारती ने बताया "तीन ग्रामीणों की मौत की खबर सामने आई है. जिसके बाद बीएमओ भैरमगढ़ आदित्य साहू को टीम के साथ रवाना किया गया. प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर ये पता चला है कि मृतकों व परिवार के अन्य सदस्यों ने रात में एक ही प्रकार की कोलियरी भाजी और चावल खाया था. रात को खाना खाने के बाद सभी सो गए. सुबह परिवार के दूसरे लोग सोकर उठ गए. लेकिन तीन लोग नहीं उठे. परिवार के लोगों ने जब उन्हें जगाने की कोशिश की तो तीनं से कोई भी नहीं उठा. तीनों की मौत हो चुकी थी.

परिजन पोस्टमॉर्टम को तैयार नहीं: "प्रथम दृष्टया मामला समझ में नहीं आ रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. लेकिन ग्रामीण व परिवार वाले पोस्टमॉर्टम करवाने तैयार नहीं हो रहे हैं. परिवार के सदस्यों को समझाइश दी जा रही है. मुआवजा का प्रावधान होगा तो वह भी दिया जायेगा.

बीजापुर: दक्षिण पश्चिम बस्तर के बीजापुर जिले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों में से कोई बीमार भी नहीं था. परिवार के तीन सदस्यों की एक साथ मौत होने से पूरे गांव के साथ साथ जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है. जांगला थाना प्रभारी आरएन गौतम ने घटना की पुष्टि की है. (died after eating vegetable rice in Bijapur )

तीनों थे स्वस्थ : बीजापुर जिले के जांगला थाना क्षेत्र के संवेदनशील गांव जैगुर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से खबबली मच गई है. शुक्रवार रात जांगला थाना से करीब 12 किलोमीटर दूर जैगुर में बोमड़ा माड़वी और उसके दो बेटे मुगरु व रामु की मौत की खबर सामने आई. तीनों पूरी तरह से स्वस्थ थे लेकिन अचानक उनकी मौत हो गई. (Death in Jangla police station area of ​​Bijapur )

सीबीएसई रिजल्ट के बाद छत्तीसगढ़ के दो छात्रों ने की खुदकुशी

रात को भाजी चावल खाकर सोए थे: सीएमएचओ सुनील भारती ने बताया "तीन ग्रामीणों की मौत की खबर सामने आई है. जिसके बाद बीएमओ भैरमगढ़ आदित्य साहू को टीम के साथ रवाना किया गया. प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर ये पता चला है कि मृतकों व परिवार के अन्य सदस्यों ने रात में एक ही प्रकार की कोलियरी भाजी और चावल खाया था. रात को खाना खाने के बाद सभी सो गए. सुबह परिवार के दूसरे लोग सोकर उठ गए. लेकिन तीन लोग नहीं उठे. परिवार के लोगों ने जब उन्हें जगाने की कोशिश की तो तीनं से कोई भी नहीं उठा. तीनों की मौत हो चुकी थी.

परिजन पोस्टमॉर्टम को तैयार नहीं: "प्रथम दृष्टया मामला समझ में नहीं आ रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. लेकिन ग्रामीण व परिवार वाले पोस्टमॉर्टम करवाने तैयार नहीं हो रहे हैं. परिवार के सदस्यों को समझाइश दी जा रही है. मुआवजा का प्रावधान होगा तो वह भी दिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.