बीजापुर : जिले में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण देने के लिए चिकित्सा परीक्षण शिविर आयोजित किया गया. भैरमगढ़ ब्लाॅक के नेलसनार, कोडोली, पिनकोंडा, तालनार और डारापाल में निःशक्तजन चिकित्सा परीक्षण शिविर लगाया गया. शिविर में 82 निःशक्तजनों की जांच कर उन्हे दिव्यांग प्रमाण पत्र दिया गया. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देश के मुताबिक शिविर लगाए गए.
दिव्यांगों को दिए प्रमाण पत्र
सभी दिव्यांगों का यूडीआईडी कार्ड बनवाया गया. नेलसनार निवासी सुकलूराम कड़ियाम और मनीराम कोरसा को बैसाखी दी गई. उपसंचालक समाजकल्याण अरविंद गेडाम ने बताया कि जिले के दूसरे ब्लॉक में भी शिविर लगाकर दिव्यांगों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. यूडीआईडी कार्ड भी बनाएंगे और दिव्यांगों को सहायक उपकरण दिए जाएंगे.
यूडीआईडी यानी यूनिक विकलांगता आईडी (स्वावलंबन) कार्ड के जरिए दिव्यांग सरकार से मिल रही सुविधाओं और रियायतों का लाभ उठा सकेंगे.
पढ़ें : सीरम इंस्टीट्यूट के टीके को दूसरे व तीसरे चरण के मानव परीक्षण को मंजूरी
कोरोना संक्रमण को लेकर दी गई समझाइश
खास बात ये भी रही कि चिकित्सा परीक्षण शिविर के जरिए दिव्यांगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और रोकथाम की जानकारी दी गई. दिव्यांगों और उनके परिजनों को मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने, साफ-सफाई के प्रति सजग रहने के लिए समझाइश दी गई.