बीजापुर : नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर 21 अगस्त को एक आत्मसमर्पित नक्सली बामन पोडियाम (surrendered Naxalite in Bijapur) के हत्या (Maoists take responsibility to kill) की जिम्मेदारी ली है. इस प्रेस नोट में बीजापुर जिला भैरमगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत विजयपाल पंचायत में रहने वाले पोड़ियाम बामन 10 जून को भैरमगढ़ टीआई के सामने आत्मसमर्पण करने की बात लिखी गई है. आगे लिखा है कि पीएलजीए पोड़ियाम बामन को पिछले 21 अगस्त 2022 को हत्या की गई थी.
प्रेस नोट में क्या लिखा : इस प्रेस नोट में समाधान प्रद्वार हमला को हराने के साथ सीपीआई माओवादी जिंदाबाद का नारा अंकित है. आपको बता दें कि 21 अगस्त को भैरमगढ़ क्षेत्र में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली की हत्या की गई थी.लेकिन हत्या के कारण का खुलासा नहीं हो पा रहा (bijapur Naxalite incident) था.
ये भी पढ़ें- बीजापुर में नक्सलियों ने सीआरपीएफ का राशन लूटा
कब किया था सरेंडर : बताया जा रहा है कि 10 जून को मृतक ने आत्मसमर्पण किया (Bechpal resident Naxalite Baman Podiam killed) था. मृतक बेचापाल का निवासी थी. अब जब नक्सलियों ने अपनी तरफ से हत्या की जिम्मेदारी ली है तो पुलिस की जांच किस दिशा में जाएगी ये देखना होगा.बस्तर के क्षेत्र में नक्सली अक्सर सरेंडर करने वाले साथियों की रेकी करते हैं और फिर मौका मिलते ही उनकी हत्या कर दी जाती है. ये हत्या उसी का एक नमूना है. इससे पहले भी नक्सली लीडर शिवाजी को सरेंडर के बाद बीजापुर मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर मारा गया था.