बीजापुर: बस्तर पुलिस नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं. नक्सलियों के खात्मे के लिए उनके सप्लाई नेटवर्क को ध्वस्त करने में पुलिस लगी है. इसी कड़ी में बीजापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के बड़े लीडर्स के लिए चावल और विस्फोटक की सप्लाई करने वाले आरोपी किराना व्यवसायी को गिरफ्तार किया. आरोपी 2500 क्विंटल हाई क्वॉलिटी सुगंधित चावल, विस्फोटक, नक्सली पर्चे और बैनर नक्सली कैंप ले जाने की तैयारी में था.
नक्सलियों ने सप्लायर को दिए 60 हजार रुपये: बीजापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चेरपाल गांव का रहने वाला किराना व्यवसायी निर्मल जुमड़े चावल और विस्फोटक की बड़ी खेप लेकर नक्सली कैंप जाने वाला हैं. सूचना पर पुलिस रेगड़गट्टा गांव पहुंची और आरोपी किराना व्यवसायी से पूछताछ की. पूछताछ में निर्मल जुमड़े ने नक्सलियों तक सामान पहुंचाने की बात कबूल की. उसने बताया कि 19 मई 2023 को माओवादी कैडर के लिंगेश, शांति विज्जी ने इससे संपर्क किया और बाजार से लगभग 25 क्विंटल चावल और अन्य माओवादी कोरियर से विस्फोटक सामग्री उन तक पहुंचाने के लिए 60 हजार रुपये कैश दिया.
मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा: प्लान के मुताबिक निर्मल जुमड़े ने 22 मई 2023 को बाजार से चावल खरीदकर रखा. कोरियर से मिली नक्सली सामग्री लेकर एक ट्रक के माध्यम से गंगालूर क्षेत्र के सावनार के जंगल में जाने रवाना हुआ. इस दौरान ग्राम रेगड़गट्टा के आगे ट्रक नहीं जा पाने की स्थिति में ट्रक में रखे चावल व अन्य सामग्री को रेगड़गट्टा गांव के ही एक व्यक्ति के गाड़ी में उतार दिया गया. जिसे मौका देखकर बाद में ट्रैक्टर या दूसरी गाड़ी से नक्सली कैंप तक पहुंचाने की प्लानिंग थी. लेकिन इससे पहले ही बीजापुर पुलिस की नजर सप्लायर पर पड़ गई.
- Bijapur Naxal News: बीजापुर में अरनपुर पार्ट टू की साजिश फेल, 50 किलो विस्फोटक के साथ दो आईईडी बरामद
- Jhiram Attack Anniversary: झीरम नक्सली हमले की 10वीं बरसी, सीएम शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि
- Jhiram attack anniversary : दस साल बाद भी झीरम हमले की यादें हैं ताजा, दहशत के साये में जीते हैं ग्रामीण
बीजापुर एसएसपी ने घटना की जानकारी दी और बताया कि निर्मल जुमड़े की निशानदेही पर नक्सलियों को सप्लाई करने के लिये रखी गई 100 बोरी चावल, एक सफेद बोरी के थैले में अंदर रखा 8 डेटोनेटर, 10 जिलेटिन, लगभग 20 मीटर कॉर्डेक्स वायर, 100 नक्सली पर्चे, एक नक्सल बेनर, नक्सल साहित्य को जब्त किया गया है. आरोपी सप्लायर के खिलाफ 59/2023, धारा 120(बी) भादवि. 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार आरोपी को दंतेवाड़ा कोर्ट में पेश किया गया.