बीजापुर: छत्तीसगढ़ व तेलंगाना सीमा पर पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है. तेलंगाना के चेरला और छत्तीसगढ़ सीमा पामेड़ के जंगलों में चरला मंडल के पुट्टापडू वन क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली है. मौके से एसएलआर हथियार भी बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ के बाद छत्तीसगढ़ व तेलांगना सीमा इलाके के जंगलों में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है. तेलंगाना ग्रेहाउंड फोर्स ने बड़ी कार्रवाई की है.
गरियाबंद में मारा गया था 5 लाख का इनामी नक्सली: गर्मियों के दिनों में इस साल नक्सली कुछ ज्यादा ही एक्टिव नजर आ रहे हैं. आए दिन मुठभेड़ और IED ब्लास्ट की खबरें आ रही है. हाल ही में 2 मई को गरियाबंद जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने हार्डकोर नक्सली नंदलाल को मार गिराया था. सुरक्षा बलों को जिला गरियाबंद के जुगर थानाक्षेत्र के करलाझर और नागेश पहाड़ी क्षेत्र में नक्सली होने की सूचना मिली थी. इंदागांव एरिया कमेटी के 12 से 15 सशस्त्र नक्सलियों के मौजूद होने का इनपुट पुलिस तक पहुंचा. 207 कोबरा और ई/30 के जवान मौके पर पहुंचे. जिसके बाद मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली को पुलिस ने ढेर कर दिया था. मारा गया नक्सली कई बड़े हमलों में शामिल था.
सुकमा में नक्सलियों की डबल साजिश नाकाम
सुकमा जिले में भी शनिवार को एसटीएफ और DRG के संयुक्त अभियान में सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली. जवानों ने मुरकराज कोंडा पहाड़ी के पास IED बरामद किया. इस आईईडी को मौके पर ही डिफ्यूज किया गया.