ETV Bharat / state

Maoist Camp Destroyed In Bijapur: बीजापुर में नक्सली कैंप ध्वस्त, ईसुलनार के जंगलों में सुरक्षा बलों को मिली कामयाबी, कई नक्सलियों के मारे जाने का दावा - Maoist Camp Destroyed

Maoist Camp Destroyed In Bijapur बीजापुर थाना क्षेत्र ईसुलनार के जंगलों में नक्सली कैंप को पुलिस बल ने ध्वस्त कर दिया है. भारी मात्रा में नक्सली सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस ने कुछ नक्सलियों के मारे जाने का भी दावा किया है.

Maoist camp destroyed in Bijapur
बीजापुर में माओवादी कैंप ध्वस्त
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 6:12 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 1:12 AM IST

बीजापुर में माओवादी कैंप ध्वस्त

बीजापुर: ईसुलनार के जंगलों में नक्सली कैंप ध्वस्त करने में पुलिस को कामयाबी मिली है. नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा 210 की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. पुलिस ने नक्सली साहित्य, हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया है.

पुलिस की कार्रवाई: पुलिस को ईसुलनार के जंगलों में नक्सली कंपनी नम्बर 2 कमाण्डर वेल्ला मोड़ियाम, डिवीजन मिलिट्री इंचार्ज राहुल तेलम, गंगालूर एसी सचिव दिनेश मोड़ियम, डीवीसीएम भास्कर, एसीएम वर्गीश और 40-50 सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा 210 की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली. इसी दौरान ईसुलनार के जंगलों में पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर स्वचालित हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी.

विस्फोटकों का जखीरा बरामद: सुरक्षाबलों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. जवानों के बढ़ते दबाव से नक्सलियों के हौसले पस्त हो गए. इसके बाद नक्सली कैंप छोड़कर भाग गए. मौके से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर 20 मीटर, फ्यूज वायर 15 मीटर, डेटोनेटर 4, जिलेटिन 8, बैटरी 12, सोलर प्लेट, पिटठू बैग मैगजीन पोच 2, नक्सली साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई.

Naxalite Arrests In Bijapur: बीजापुर में नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार, कई घटनाओं में था शामिल
Police Action Against Naxalites : नारायणपुर के ओरछा में नक्सली कैंप ध्वस्त, दो नक्सली गिरफ्तार, बीजापुर में भी एक नक्सली अरेस्ट
Sukma Naxali surrender: एक लाख रुपये के इनामी महिला नक्सली ने किया सरेंडर

कुछ नक्सलियों के मारे जाने का दावा: घटनास्थल पर झाड़ियों और पत्तों में खून के धब्बे और आसपास घसीटने के निशान मिले हैं. इससे 3-4 नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना जताई जा रही है.

बीजापुर में माओवादी कैंप ध्वस्त

बीजापुर: ईसुलनार के जंगलों में नक्सली कैंप ध्वस्त करने में पुलिस को कामयाबी मिली है. नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा 210 की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. पुलिस ने नक्सली साहित्य, हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया है.

पुलिस की कार्रवाई: पुलिस को ईसुलनार के जंगलों में नक्सली कंपनी नम्बर 2 कमाण्डर वेल्ला मोड़ियाम, डिवीजन मिलिट्री इंचार्ज राहुल तेलम, गंगालूर एसी सचिव दिनेश मोड़ियम, डीवीसीएम भास्कर, एसीएम वर्गीश और 40-50 सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा 210 की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली. इसी दौरान ईसुलनार के जंगलों में पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर स्वचालित हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी.

विस्फोटकों का जखीरा बरामद: सुरक्षाबलों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. जवानों के बढ़ते दबाव से नक्सलियों के हौसले पस्त हो गए. इसके बाद नक्सली कैंप छोड़कर भाग गए. मौके से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर 20 मीटर, फ्यूज वायर 15 मीटर, डेटोनेटर 4, जिलेटिन 8, बैटरी 12, सोलर प्लेट, पिटठू बैग मैगजीन पोच 2, नक्सली साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई.

Naxalite Arrests In Bijapur: बीजापुर में नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार, कई घटनाओं में था शामिल
Police Action Against Naxalites : नारायणपुर के ओरछा में नक्सली कैंप ध्वस्त, दो नक्सली गिरफ्तार, बीजापुर में भी एक नक्सली अरेस्ट
Sukma Naxali surrender: एक लाख रुपये के इनामी महिला नक्सली ने किया सरेंडर

कुछ नक्सलियों के मारे जाने का दावा: घटनास्थल पर झाड़ियों और पत्तों में खून के धब्बे और आसपास घसीटने के निशान मिले हैं. इससे 3-4 नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना जताई जा रही है.

Last Updated : Jul 5, 2023, 1:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.