ETV Bharat / state

Bijapur naxal arrest बीजापुर में तिमेनार जंगल से दो नक्सली गिरफ्तार - मिरतुर थाना

बीजापुर में सीएएफ जवानों ने ग्रामीणों के साथ लूट और मारपीट के मामले में शामिल दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. Bijapur news

Maoist arrests in Bijapur
बीजापुर में नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 12:29 PM IST

बीजापुर: बस्तर संभाग में नक्सलियों पर लगाम कसने लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जंगलों में सर्चिंग ऑपरेशन भी किए जा रहे हैं. इसी के तहत बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दोनों नक्सली मारपीट और लूट की घटना में शामिल रह चुके हैं. मिरतुर थाना अंतर्गत बेचापाल कैंप के छत्तीसगढ़ आर्मड फोर्स के जवान और तिमेनार कैंप की संयुक्त पार्टी हुर्रेपाल की ओर सर्चिंग पर निकली थी. इसी दौरान तिमेनार के जंगल से 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार हुए नक्सलियों के नाम मोटू ऊर्फ गुडडू उम्र 25 वर्ष और मड्डा माड़वी 46 वर्ष है. मोटू ऊर्फ गुडडू मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर के रूप में काम करता था. जो साल 2015 जून में थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत केंद्रीय रिजर्व बल पुलिस कैंप पातरपारा में ार्ड डयूटी पर तैनात जवान पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था.

Naxal violence : बस्तर में नक्सल हिंसा में आई कमी

लूट और मारपीट के मामले में शामिल थे दोनों नक्सली: दूसरा नक्सली मड्डा माड़वी नताना सरकार अध्यक्ष के पद पर नक्सली संगठन में सक्रिय था. 12 जनवरी 2022 को जप्पेमरका के दो ग्रामीणों के साथ मारपीट करने और लूट की घटना में शामिल था. इसके अलावा 19 दिसंबर 2021 को ग्राम बेचापाल के ग्रामीण के साथ मारपीट और लूट की घटना में भी शामिल था. गिरफ्तार दोनों नक्सलियों के खिलाफ मिरतुर थाना में विधिवत कार्रवाई कर बीजापुर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. फिलहाल इलाके में सर्चिंग जारी है.

Anti Naxal Policy छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन की नई नीति को मंजूरी, लिए गए बड़े फैसले

बीजापुर: बस्तर संभाग में नक्सलियों पर लगाम कसने लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जंगलों में सर्चिंग ऑपरेशन भी किए जा रहे हैं. इसी के तहत बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दोनों नक्सली मारपीट और लूट की घटना में शामिल रह चुके हैं. मिरतुर थाना अंतर्गत बेचापाल कैंप के छत्तीसगढ़ आर्मड फोर्स के जवान और तिमेनार कैंप की संयुक्त पार्टी हुर्रेपाल की ओर सर्चिंग पर निकली थी. इसी दौरान तिमेनार के जंगल से 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार हुए नक्सलियों के नाम मोटू ऊर्फ गुडडू उम्र 25 वर्ष और मड्डा माड़वी 46 वर्ष है. मोटू ऊर्फ गुडडू मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर के रूप में काम करता था. जो साल 2015 जून में थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत केंद्रीय रिजर्व बल पुलिस कैंप पातरपारा में ार्ड डयूटी पर तैनात जवान पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था.

Naxal violence : बस्तर में नक्सल हिंसा में आई कमी

लूट और मारपीट के मामले में शामिल थे दोनों नक्सली: दूसरा नक्सली मड्डा माड़वी नताना सरकार अध्यक्ष के पद पर नक्सली संगठन में सक्रिय था. 12 जनवरी 2022 को जप्पेमरका के दो ग्रामीणों के साथ मारपीट करने और लूट की घटना में शामिल था. इसके अलावा 19 दिसंबर 2021 को ग्राम बेचापाल के ग्रामीण के साथ मारपीट और लूट की घटना में भी शामिल था. गिरफ्तार दोनों नक्सलियों के खिलाफ मिरतुर थाना में विधिवत कार्रवाई कर बीजापुर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. फिलहाल इलाके में सर्चिंग जारी है.

Anti Naxal Policy छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन की नई नीति को मंजूरी, लिए गए बड़े फैसले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.