ETV Bharat / state

सिलगेर कैंप का विरोध कर रहे कई ग्रामीणों को कोरोना - सिलगेर कैंप कोरोना

अधिकारियों के समझाने के बाद भी गांववाले सिलगेर कैंप (silger police camp) का विरोध कर रहे हैं. कोरोना काल में सामूहिक प्रदर्शन से कई ग्रामीण महामारी की चपेट में आ चुके हैं. तर्रेम में कई ग्रामीणों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नरसापुर में भी 48 ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

Collector Ritesh Agarwal reached Tarrem village
तररेम पहुंचे कलेक्टर रितेश अग्रवाल
author img

By

Published : May 31, 2021, 8:01 PM IST

बीजापुर: सिलगेर कैंप को लेकर ग्रामीणों का विरोध जारी है. अधिकारियों के समझाने के बाद भी कैंप वाली जगह पर गांववालों का जमावड़ा लगा हुआ है. ग्रामीण विरोध में बैठे हुए हैं. पिछले 2 सप्ताह से कई गांवों में सामूहिक रूप से बैठे ग्रामीणों में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. पहले तर्रेम में कई ग्रामीणों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. अब नरसापुर में भी 48 ग्रामीणों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ग्रामीणों में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए तर्रेम गांव के पटेलपारा में बीजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल (Bijapur Collector Ritesh Agarwal) स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंचे. कलेक्टर ने ग्रामीणों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की. साथ ही कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है.

कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील

कलेक्टर ने ग्रामीणों से कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन करने की अपील की है. कलेक्टर ने ग्रामीणों को कोरोना टेस्ट कराने की हिदायत दी. जिससे समय पर अच्छे से इलाज हो सके. साथ ही ग्रामीणों से शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने का आग्रह किया. कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण से आप पूर्ण रूप से सुरक्षित होंगे. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एक कारगर उपाय है. तर्रेम की भीड़ के पास एसडीएम हेमेंद्र भूआर्य और स्वास्थ्य विभाग अमला मौजूद रहा.

अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों के समझाने पर भी नहीं माने ग्रामीण, सिलगेर कैंप का विरोध

ग्रामीणों में कोरोना वैक्सीन को लेकर फैलाया जा रहा भ्रम

मिली जानकारी के अनुसार अंदरूनी गांव में ग्रामीण टीकाकरण के लिए मना कर रहे हैं. ग्रामीणों में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona vaccination) को लेकर भ्रण फैलाया जा रहा है. जिसके चलते ग्रामीण टीकाकरण के लिए मना कर रहे हैं. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक ग्रामीण ने कहा कहा कि हमें बताया गया है कि इस टीकाकरण से आदमी की उम्र 10 साल कम हो जाती है. जिसके चलते टीकाकरण नहीं लगाएंगे. हालांकि उसे किसने यह बात कही है. ये उसने बताने से मना कर दिया. हालांकि प्रशासन लगातार गांववालों को कोरोना टेस्ट कराने, आराम करने और टीकाकरण कराने के लिए जागरूक कर रहा है.

हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करें सिलगेर गोलीकांड की जांच: अरविंद नेताम

बीजापुर: सिलगेर कैंप को लेकर ग्रामीणों का विरोध जारी है. अधिकारियों के समझाने के बाद भी कैंप वाली जगह पर गांववालों का जमावड़ा लगा हुआ है. ग्रामीण विरोध में बैठे हुए हैं. पिछले 2 सप्ताह से कई गांवों में सामूहिक रूप से बैठे ग्रामीणों में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. पहले तर्रेम में कई ग्रामीणों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. अब नरसापुर में भी 48 ग्रामीणों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ग्रामीणों में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए तर्रेम गांव के पटेलपारा में बीजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल (Bijapur Collector Ritesh Agarwal) स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंचे. कलेक्टर ने ग्रामीणों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की. साथ ही कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है.

कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील

कलेक्टर ने ग्रामीणों से कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन करने की अपील की है. कलेक्टर ने ग्रामीणों को कोरोना टेस्ट कराने की हिदायत दी. जिससे समय पर अच्छे से इलाज हो सके. साथ ही ग्रामीणों से शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने का आग्रह किया. कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण से आप पूर्ण रूप से सुरक्षित होंगे. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एक कारगर उपाय है. तर्रेम की भीड़ के पास एसडीएम हेमेंद्र भूआर्य और स्वास्थ्य विभाग अमला मौजूद रहा.

अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों के समझाने पर भी नहीं माने ग्रामीण, सिलगेर कैंप का विरोध

ग्रामीणों में कोरोना वैक्सीन को लेकर फैलाया जा रहा भ्रम

मिली जानकारी के अनुसार अंदरूनी गांव में ग्रामीण टीकाकरण के लिए मना कर रहे हैं. ग्रामीणों में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona vaccination) को लेकर भ्रण फैलाया जा रहा है. जिसके चलते ग्रामीण टीकाकरण के लिए मना कर रहे हैं. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक ग्रामीण ने कहा कहा कि हमें बताया गया है कि इस टीकाकरण से आदमी की उम्र 10 साल कम हो जाती है. जिसके चलते टीकाकरण नहीं लगाएंगे. हालांकि उसे किसने यह बात कही है. ये उसने बताने से मना कर दिया. हालांकि प्रशासन लगातार गांववालों को कोरोना टेस्ट कराने, आराम करने और टीकाकरण कराने के लिए जागरूक कर रहा है.

हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करें सिलगेर गोलीकांड की जांच: अरविंद नेताम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.