बीजापुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर के दौरे के दौरान कई समाज और समुदाय के लोगों से मुलाकात की है. इस दौरान प्रधानो ने उनके सामने समस्याएं रखीं. मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्या को गंभीरता से सुना और निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
समाजिक संगठन के अलावा कर्मचारी संघ ने भी सीएम से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया. बीजापुर जिले के गोंड, हलबा, महारा, ब्राह्मण, तेलगा, मरार, क्षत्रिय समाज और मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से सर्किट हाउस में बारी-बारी से मुलाकात की. इसी कड़ी में शिक्षक संघ, शालेय शिक्षाकर्मी संघ, सहायक शिक्षक फेडरेशन, लिपिक संघ, पटवारी संघ, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, अनियमित कर्मचारी संघ, समिति सचिव संघ ने भी अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रखा.
पढ़ें-बीजापुर दौरा: मुख्यमंत्री ने सॉफ्टबॉल, तीरंदाजी, कबड्डी, सहित कई खेलों का लिया आनंद
जमीन और राशि देने का भरोसा
गोंडवाना समाज के लोगों ने देवगुढ़ी मनाने के लिए जिला मुख्यालय के पास जगह मांगी. इसके अलावा गोंडवाना समाज के लिए भवन बनाने के लिए राशि की भी मांग की. संघ के उपाध्यक्ष अमित कोरसा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने देवगुढ़ी के लिए जमीन और राशि देने का आश्वासन दिया. वही मुस्लिम समाज के लोगों ने जामाता के राशि की मांग की. कुशाल खान ने बताया कि जिसपर 20 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा सीएम ने की.ब्राह्मण समाज ने भी भवन की मांग की, जिसपर सीएम ने जमीन देने का आस्वाशन दिया. इसके अलावा सभी कर्मचारी संघ की समस्याओं का जल्द निराकरण करने की बात सीएम ने की है.