बीजापुर : प्रदेश में धान खरीदी की समय सीमा खत्म हो गई है. लेकिन किसानों की समस्याएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. 11 हजार पंजीकृत किसानों में करीब 700 किसानों का धान नहीं खरीदी किए जाने के खिलाफ शनिवार को भाजपा के नेतृत्व में किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया.
किसानों का आरोप है कि 'जिले में किसानों के साथ धोखा हुआ है. एक-एक दाना खरीदने का दावा करने वाली सरकार ने भेदभावपूर्ण धान खरीदी किया है.
पढ़े: बालोद: धान खरीदी के लेकर बीजेपी का प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी
जिन किसानों की धान की कटौती करके धान खरीदी की गई है वे किसान आक्रोशित हैं. किसान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. जिसे लेकर किसानों ने शनिवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है. इसपर पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि 'सरकार में दम है तो अभी जांच कर लें, धान खरीदी में घोटाला हुआ है'.