ETV Bharat / state

'महार समाज' ने फिर की मदद, मुख्यमंत्री सहायता कोष में किया दान - chief minister relief fund

'महार समाज' के लोगों ने दोबारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहायता राशि दान की है. इससे पहले भी समाज के लोगों ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सरकार की मदद की थी.

Mahar society donate money
महार समाज ने दान किया
author img

By

Published : May 5, 2020, 5:34 PM IST

Updated : May 5, 2020, 6:19 PM IST

बीजापुर : वैश्विक बीमारी कोरोना पीड़ितो की सहायता के लिए 'महार समाज' जिला इकाई और महार समाज उसूर ब्लाक के लोगों ने मदद की है. समाज ने मिलकर 1 लाख 87 हजार 450 रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान दिए है.

बीजापुर महार समाज के जिलाघ्यक्ष सुरेश चंद्रकार और महार समाज के लोगों ने कलेक्टर के. डी.कुंजाम को चेक सौंपकर पैसे दान दिए हैं. प्रतिनिधि मंडल में समाज के संरक्षक डी नागेश्वर, कार्यकारी सचिव जुम्मक लाल बेड़के, कोषाध्यक्ष कैलाश रामटेके शामिल थे. इसके पूर्व भी महार समाज और उसूर ब्लॉक से लोगों ने सहायता राशि दान की थी. मुख्यमंत्री सहायता कोष में बीजापुर जिले के हर समाज के लोगों ने सहयोग किया है.

देशभर में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. प्रदेश में भी अभी 22 एक्टिव केस हैं. संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन में अर्थव्यवस्था को जहां हर रोज अरबों का नुकसान हो रहा है, वहीं लोग एक-दूसरे की मदद को आगे आए हैं. हर वर्ग अपनी हैसियत के हिसाब से जरूरतमंदों की मदद कर रहा है. कई समाजसेवी संगठन लोगों की मदद को आगे आए हैं. कई ग्रुप नंबर सर्कुलेट करके कोई भूखा न सोए इसके लिए खाना बांट रहे हैं. महार समाज का ये कदम भी सराहनीय है.

बीजापुर : वैश्विक बीमारी कोरोना पीड़ितो की सहायता के लिए 'महार समाज' जिला इकाई और महार समाज उसूर ब्लाक के लोगों ने मदद की है. समाज ने मिलकर 1 लाख 87 हजार 450 रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान दिए है.

बीजापुर महार समाज के जिलाघ्यक्ष सुरेश चंद्रकार और महार समाज के लोगों ने कलेक्टर के. डी.कुंजाम को चेक सौंपकर पैसे दान दिए हैं. प्रतिनिधि मंडल में समाज के संरक्षक डी नागेश्वर, कार्यकारी सचिव जुम्मक लाल बेड़के, कोषाध्यक्ष कैलाश रामटेके शामिल थे. इसके पूर्व भी महार समाज और उसूर ब्लॉक से लोगों ने सहायता राशि दान की थी. मुख्यमंत्री सहायता कोष में बीजापुर जिले के हर समाज के लोगों ने सहयोग किया है.

देशभर में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. प्रदेश में भी अभी 22 एक्टिव केस हैं. संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन में अर्थव्यवस्था को जहां हर रोज अरबों का नुकसान हो रहा है, वहीं लोग एक-दूसरे की मदद को आगे आए हैं. हर वर्ग अपनी हैसियत के हिसाब से जरूरतमंदों की मदद कर रहा है. कई समाजसेवी संगठन लोगों की मदद को आगे आए हैं. कई ग्रुप नंबर सर्कुलेट करके कोई भूखा न सोए इसके लिए खाना बांट रहे हैं. महार समाज का ये कदम भी सराहनीय है.

Last Updated : May 5, 2020, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.