बीजापुर: जिले में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. सरेंडर करने वाले नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे. सरेंडर करने वाले नक्सली लूटपाट, आगजनी, हत्या जैसे कई मामलों में शामिल रहे.
मुख्यधारा में लौट रहे हैं नक्सली
नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत थाना कुटरू क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दरभा में स्थापित कैम्प से आसपास पुलिस के बढ़ते दबाव से नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे हैं. शुक्रवार को भैरमगढ़ एरिया कमेटी के तीन नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में सोमडू माड़वी मिलिशिया सदस्य, दसरू पोयामी ये डीकेएएमएस सदस्य और सन्नू वेटटी मिलिशिया सदस्य के रूप में काम करता था.
सरेंडर करने वाले नक्सलियों का खुलासा, 'कोरोना वैक्सीन का विरोध कर रहे हैं नक्सली'
एसपी के समक्ष किया सरेंडर
नक्सलियों की खोखली विचारधारा, जीवन शैली, भेदभाव पूर्ण व्यवहार और प्रताड़ना से तंग आकर तीनों नक्सलियों ने जिला एशपी कमलोचन कश्यप के समक्ष आत्मसमर्पण किया. सरेंडर करने वाले नक्सली लूटपाट, आगजनी, हत्या जैसे कई मामलों में शामिल रहे. छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया. समर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन के लिए आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत दस हजार रुपए नगद प्रोत्साहन राशि दी गई.