ETV Bharat / state

लॉकडाउन की वजह से लंबे समय से फंसे मजदूर घर के लिए रवाना

बीजापुर में फंसे मजदूरों के लिए जिला प्रशासन ने बस की व्यवस्था की है, ताकि मजदूर सुरक्षित अपने घर जा सकें. कुछ मजदूर घर के लिए रवाना हो चुके हैं और कुछ मजदूर आने वाले दिनों में घरों को जाएंगे.

labours departed by bus in bijapur
बीजापुर बस रवाना
author img

By

Published : May 16, 2020, 6:12 PM IST

बीजापुर : कोरोना से बचाव के लिए सरकार लगातार लॉकडाउन की सीमा बढ़ा रही है. लेकिन इस बढ़ते लॉकडाउन का असर यदि किसी पर सबसे ज्यादा पड़ रहा है, तो वो है मजदूर वर्ग. इस समस्या से निपटने के लिए वे अपने घर लौट रहें हैं, ताकि अपना गुजर बसर कर सके. अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को उनको गांव भेजने के लिए जिला प्रशासन ने बसों की व्यवस्था की है, ताकि अन्य राज्यों के मजदूर सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें.

घर के लिए रवाना हुए मजदूर

दरअसल, जिले फंसे कई मजदूर छोटे-छोटे बच्चों के साथ भूखे पेट सो रहे थे. तो कई मजदूर अपने बच्चों से अलग बीजापुर में फंसे थे. ऐसे में अंदाजा लगा सकते हैं कि, वे किस तरह दिन काट रहे थे, लेकिन अब एक राहत भरी खबर निकल कर सामने आई है. उन तमाम मजदूरों को बसों से रवाना किया जा रहा है. अब कहीं जाकर मजदूरों के चेहरे पर मुस्कान देखी जा रही है, क्योंकि ये सब मजदूर इतने दिनों तक अपने परिवारों से दूर रह रहे थे.

पढ़ें : झारखंड के मजदूरों के लिए बड़ी खबर, छत्तीसगढ़ से 5 बसें चलाने का फैसला

डरे हुए थे मजदूर

बीते कुछ दिन पहले ही अपने घरों तक पहुंचने के लिए कुछ मजदूर पैदल सफर करते हुए आगे बढ़ रहे थे और इस दौरान 12 साल की एक मासूम बच्ची की मौत हो गई थी. ऐसे में लगातार मजदूर डरे हुए नजर आ रहे थे, लेकिन ये खबर उनके लिए राहतभरी है.

झारखंड के श्रमिकों के लिए चलेंगी 5 बसें

बता दें कि, रायपुर में फंसे झारखंड के श्रमिक भी जल्द ही अपने घर के लिए रवाना हो पाएंगे. झारखंड शासन ने छत्तीसगढ़ शासन और थाना प्रभारी के नाम पत्र भेजा है. इस पत्र के मुताबिक टाटीबंध चौक से झारखंड के लिए 5 बसें चलाई जाएंगी. अब रायपुर में फंसे झारखंड के मजदूर अपने घर जा सकेंगे.

बीजापुर : कोरोना से बचाव के लिए सरकार लगातार लॉकडाउन की सीमा बढ़ा रही है. लेकिन इस बढ़ते लॉकडाउन का असर यदि किसी पर सबसे ज्यादा पड़ रहा है, तो वो है मजदूर वर्ग. इस समस्या से निपटने के लिए वे अपने घर लौट रहें हैं, ताकि अपना गुजर बसर कर सके. अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को उनको गांव भेजने के लिए जिला प्रशासन ने बसों की व्यवस्था की है, ताकि अन्य राज्यों के मजदूर सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें.

घर के लिए रवाना हुए मजदूर

दरअसल, जिले फंसे कई मजदूर छोटे-छोटे बच्चों के साथ भूखे पेट सो रहे थे. तो कई मजदूर अपने बच्चों से अलग बीजापुर में फंसे थे. ऐसे में अंदाजा लगा सकते हैं कि, वे किस तरह दिन काट रहे थे, लेकिन अब एक राहत भरी खबर निकल कर सामने आई है. उन तमाम मजदूरों को बसों से रवाना किया जा रहा है. अब कहीं जाकर मजदूरों के चेहरे पर मुस्कान देखी जा रही है, क्योंकि ये सब मजदूर इतने दिनों तक अपने परिवारों से दूर रह रहे थे.

पढ़ें : झारखंड के मजदूरों के लिए बड़ी खबर, छत्तीसगढ़ से 5 बसें चलाने का फैसला

डरे हुए थे मजदूर

बीते कुछ दिन पहले ही अपने घरों तक पहुंचने के लिए कुछ मजदूर पैदल सफर करते हुए आगे बढ़ रहे थे और इस दौरान 12 साल की एक मासूम बच्ची की मौत हो गई थी. ऐसे में लगातार मजदूर डरे हुए नजर आ रहे थे, लेकिन ये खबर उनके लिए राहतभरी है.

झारखंड के श्रमिकों के लिए चलेंगी 5 बसें

बता दें कि, रायपुर में फंसे झारखंड के श्रमिक भी जल्द ही अपने घर के लिए रवाना हो पाएंगे. झारखंड शासन ने छत्तीसगढ़ शासन और थाना प्रभारी के नाम पत्र भेजा है. इस पत्र के मुताबिक टाटीबंध चौक से झारखंड के लिए 5 बसें चलाई जाएंगी. अब रायपुर में फंसे झारखंड के मजदूर अपने घर जा सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.