रायपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किरण सिंह देव को छत्तीसगढ़ बीजेपी का नया अध्यक्ष घोषित किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने किरण सिंह देव को छत्तीसगढ़ बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का ऐलान किया. किरण सिंह देव भारतीय जनता पार्टी के कई पदों पर रह चुके हैं. संगठन के कामों का भी पूर्व में उनको प्रभार दिया जा चुका है. किरण देव के बारे में कहा जाता है कि वो साइलेंट होकर अपना काम बखूबी करना जानते हैं.
अरुण साव के बाद संभालेंगे जिम्मेदारी : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बाद पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को डिप्टी सीएम पार्टी आलाकमान ने बनाया. अरुण साव के डिप्टी सीएम बनने के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी खाली थी. दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर कुछ दिनों से चर्चा भी चल रही थी. आखिरकार जेपी नड्डा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर अपनी मुहर लगाई. किरण सिंह देव को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है. बस्तर से लेकर रायपुर तक कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. पार्टी कार्यकर्ता किरण सिंह देव के भव्य स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं.
कौन हैं किरण सिंह देव ?: किरण देव का जन्म 17 सितंबर 1962 में हुआ. किरण देव पेशे से वकील रहे हैं. सन 1985- 86 तक छात्र संघ के अध्यक्ष रहे. भारतीय जनता युवा मोर्चा का अध्यक्ष 1998 में बने और 2002 तक रहे. साल 2002 से 2005 तक बीजेपी जिला अध्यक्ष के रूप में सक्रिय रहे. 2005 से 2009 तक प्रदेश मंत्री के तौर पर संगठन में सक्रिय थे. साल 2009 से 2014 तक प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रहे. साथ ही साल 2009 में बीजेपी ने महापौर का टिकट किरण देव को दिया. 2009 में किरणदेव जगदलपुर नगर निगम के महापौर बने जो 2014 तक रहे. 2014 से 2020 तक संगठन में प्रदेश मंत्री के तौर में सक्रिय रहे. 2020 से 2022 तक प्रदेश महामंत्री बने. 2022 में बिलासपुर संभाग के प्रभारी का जिम्मा संभाल रहे थे.
लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बदलाव : किरण देव ने जब राजनीति में अपनी पारी की शुरुआत की थी तब वो एक सामान्य कार्यकर्ता थे. पार्टी ने अब उनको एक बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जिस तरह से बड़ी जीत हासिल की है. उससे बड़ी जीत की उम्मीद पार्टी लोकसभा चुनाव में चाहती है. पार्टी को भरोसा है कि लोकसभा चुनाव में किरण देव की मेहनत से पार्टी सभी 11 लोकसभा सीटों पर विजय हासिल करेगी.