ETV Bharat / state

जयकोदाई माता क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन - Jayakodai Mata cricket competition

बीजापुर के जैतालूर के कोदाईमाता मैदान में 10 दिन से चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है. प्रतियोगिता में 32 टीम ने भाग लिया था. जिसमें फाइनल में नैमेड टीम ने एरमनार को हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया.

Jayakodai Mata cricket competition,जयकोदाई माता क्रिकेट प्रतियोगिता
जयकोदाई माता क्रिकेट प्रतियोगिता
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 10:01 PM IST

बीजापुर: जिले के अंदरूनी इलाकों में भी खेल के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है. पहले नक्सल इलाके में युवा वर्ग नक्सलियों के डर से खेल से दूरी बना कर रखते थे. लेकिन अब नक्सल प्रभावित इलाके में भी खेल ने जोर पकड़ लिया है. पिछले दस दिनों से जिले के पवित्र स्थल जैतालूर के कोदाईमाता मैदान में जारी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है.

विधायक विक्रम शाह मंडावी ने प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेलों से हमारा शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ एक दूसरे को जानने समझने का भी मौका मिलता है. विधायक मंडावी ने कहा कि खेलों के साथ पढ़ाई पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए.

छत्तीसगढ़ की दो बेटियों का तीरंदाजी में ब्रॉन्ज पर निशाना

नैमेड टीम ने जीता खिताब

प्रतियोगिता में कुल 32 टीम ने भाग लिया था. जिसमें जैतालुर बी, मांझीपरा, धनोरा, पदेडा, तोयनार, जेलबाड़ा बीजापुर, संतोषपुर, जारगोया, नयापारा समेत कई टीमें शामिल हुईं. फाइनल मैच नैमेड और एरमनार के बीच खेल गया. जिसमें नैमेड ने एरमनार को हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया.

समापन समारोह में मुख्य अथिति के रूप में बस्तर क्षेत्र के विधायक, आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी और सदस्य, जिला पंचायत नीना रावतिया मौजूद थीं.

बीजापुर: जिले के अंदरूनी इलाकों में भी खेल के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है. पहले नक्सल इलाके में युवा वर्ग नक्सलियों के डर से खेल से दूरी बना कर रखते थे. लेकिन अब नक्सल प्रभावित इलाके में भी खेल ने जोर पकड़ लिया है. पिछले दस दिनों से जिले के पवित्र स्थल जैतालूर के कोदाईमाता मैदान में जारी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है.

विधायक विक्रम शाह मंडावी ने प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेलों से हमारा शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ एक दूसरे को जानने समझने का भी मौका मिलता है. विधायक मंडावी ने कहा कि खेलों के साथ पढ़ाई पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए.

छत्तीसगढ़ की दो बेटियों का तीरंदाजी में ब्रॉन्ज पर निशाना

नैमेड टीम ने जीता खिताब

प्रतियोगिता में कुल 32 टीम ने भाग लिया था. जिसमें जैतालुर बी, मांझीपरा, धनोरा, पदेडा, तोयनार, जेलबाड़ा बीजापुर, संतोषपुर, जारगोया, नयापारा समेत कई टीमें शामिल हुईं. फाइनल मैच नैमेड और एरमनार के बीच खेल गया. जिसमें नैमेड ने एरमनार को हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया.

समापन समारोह में मुख्य अथिति के रूप में बस्तर क्षेत्र के विधायक, आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी और सदस्य, जिला पंचायत नीना रावतिया मौजूद थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.