ETV Bharat / state

बीजापुर के उसूर में IED ब्लास्ट, एक जवान घायल - नक्सल प्रभावित इलाका उसूर

bijapur crime news बीजापुर में पुलिस और सशस्त्र बलों के कारण नक्सली वारदातों में काफी कमी आई है. वहीं कई बड़ी वारदातों को अंजाम तक पहुंचाने से पहले ही सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबों में पानी फेरा है. लिहाजा अब नक्सली कायराना तरीके से जवानों को निशाना बना रहे हैं. इसी कड़ी में नक्सली IED का सहारा ले रहे हैं.Jawan injured in IED blast in Usur

बीजापुर के उसूर में IED ब्लास्ट, एक जवान घायल
बीजापुर के उसूर में IED ब्लास्ट, एक जवान घायल
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 12:52 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 1:38 PM IST

बीजापुर : जिले के धूर नक्सल प्रभावित इलाका उसूर के गलगम से कैंप से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर बम ब्लास्ट में एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान के आंखों में चोट आई है. जवान को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है. लगातार पुलिस की सर्चिंग के कारण नक्सली अब आईईडी का उपयोग ज्यादा करने लगे हैं. (Jawan injured in IED blast in Usur )

जवानों के साथ ग्रामीणों को भी खतरा : कई वर्षों से नक्सली अब आईडी बम लगाकर जवानों को निशाना बना रहे हैं. जिले में आईडी बम का उपयोग कई बार कर चुके हैं. यही नहीं इस आईडी बम की चपेट में ग्रामीण भी आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में अब तक हुए नक्सली हमले

पहले भी हो चुकी है घटना : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट हुआ था. जिसमें सीआरपीएफ का दो जवान शहीद हुए थे. पहली घटना पामेड़ क्षेत्र में हुई थी. ये आईईडी ब्लास्ट पामेड़ क्षेत्र के धर्मारम में चिंतावगु नदी के पास हुआ था. घटना बुधवार 28 सितंबर देर शाम 6 बजकर 20 मिनट पर हुई थी .जवान उस वक्त एरिया डोमिनेशन पर थे. पामेड़ थाना सीमा के तहत आने वाले धर्मावरम कैंप के पास नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी ब्लास्ट किया था.जिसमें सीआरपीएफ 196 बीएन के एक जवान शहीद हो गया था. शहीद जवान का नाम सतपाल सिंह था. इससे पहले दूसरी घटना में नक्सलियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान नूर हुसैन जो की हरियाणा के रहने वाले थे शहीद हुए थे.bijapur crime news

बीजापुर : जिले के धूर नक्सल प्रभावित इलाका उसूर के गलगम से कैंप से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर बम ब्लास्ट में एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान के आंखों में चोट आई है. जवान को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है. लगातार पुलिस की सर्चिंग के कारण नक्सली अब आईईडी का उपयोग ज्यादा करने लगे हैं. (Jawan injured in IED blast in Usur )

जवानों के साथ ग्रामीणों को भी खतरा : कई वर्षों से नक्सली अब आईडी बम लगाकर जवानों को निशाना बना रहे हैं. जिले में आईडी बम का उपयोग कई बार कर चुके हैं. यही नहीं इस आईडी बम की चपेट में ग्रामीण भी आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में अब तक हुए नक्सली हमले

पहले भी हो चुकी है घटना : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट हुआ था. जिसमें सीआरपीएफ का दो जवान शहीद हुए थे. पहली घटना पामेड़ क्षेत्र में हुई थी. ये आईईडी ब्लास्ट पामेड़ क्षेत्र के धर्मारम में चिंतावगु नदी के पास हुआ था. घटना बुधवार 28 सितंबर देर शाम 6 बजकर 20 मिनट पर हुई थी .जवान उस वक्त एरिया डोमिनेशन पर थे. पामेड़ थाना सीमा के तहत आने वाले धर्मावरम कैंप के पास नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी ब्लास्ट किया था.जिसमें सीआरपीएफ 196 बीएन के एक जवान शहीद हो गया था. शहीद जवान का नाम सतपाल सिंह था. इससे पहले दूसरी घटना में नक्सलियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान नूर हुसैन जो की हरियाणा के रहने वाले थे शहीद हुए थे.bijapur crime news

Last Updated : Nov 29, 2022, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.