बीजापुर : इन दिनों पूरे प्रदेश में लगातार भूमिपूजन और लोकार्पण किया जा रहा है. बात ग्राम पंचायत की हो या मनरेगा के तहत किए जा रहे काम का, कहीं न कहीं भूमिपूजन और लोकार्पण का काम चलता ही रहता है. इस कड़ी में क्षेत्रीय विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने 2 दिनों तक भोपालपटनम ब्लॉक का दौरा किया और वहां के ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए. इस दौरान उन्होंने कई निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया.
पढ़ें : SPECIAL: लॉकडाउन में भी नहीं लॉक हुआ जेल का कारोबार, कैदी भी हुए आत्मनिर्भर
मंदिर भवन का शिलान्यास
मंडावी ने भोपालपटनम ब्लॉक की ग्राम पंचायत भट्टपल्ली पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की और नवीन तालाब का भूमिपूजन किया. इसके साथ ही ग्राम पंचायत अर्जुन नली पहुंचकर विधायक ने पोतराज भगवान के दर्शन किए और पोतराज मंदिर भवन का शिलान्यास किया. साथ ही वहां के भी ग्रामीणों से मुलाकात की.
घर पहुंच सुविधा
बता दें कि, गांव में सखी बैंक से भुगतान के लिए महिलाओं को घंटों पैदल का सफर करने के बाद बैंक पहुंचकर लाइन लगानी पड़ती थी. इन समस्याओं से अब उन्हें छुटकारा मिल गया है. अब बैंक सखी के माध्यम से रकम लोगों के हाथ में मिल रही है. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कूड़े, जिला पंचायत सदस्य बसंत ताटी और कांग्रेस प्रवक्ता ज्योति कुमार के साथ-साथ बीजापुर सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर गौतम, मिर्चा मुतैया, युवा नेता सोनू पामभोई प्रशांत ताटी अरुण वासम मौजदू रहे.