बीजापुर/रायपुर: जिले में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. बीजापुर-भोपालपटनम में सड़क पर यह आईईडी ब्लास्ट हुआ है. नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले जवानों को निशाना बनाया. इस धमाके में सीआरपीएफ के चार जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल में भर्ता कराया गया था. उसके बाद उन्हें रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. बीजापुर के एएसपी पंकज शुक्ला ने इस आईईडी ब्लास्ट की पुष्टि की है.
घायल जवानों को इलाज के लिए लाया गया रायपुर
नारायणा और एमएमआई अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि कुछ ही देर पहले घायल जवानों को रायपुर अस्पताल लाया गया है. एक जवान की आंख के नजदीक गंभीर चोंटे आईं है. वहीं डिप्टी कमान्डेंट के पैर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोंटें आई हैं. जल्दबाजी में कुछ नहीं कहा जा सकता. डॉक्टरों की टीम लगातार उपचार में जुटी हुई है
सर्चिंग के दौरान हुआ आईईडी ब्लास्ट
सुरक्षाबलों के अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ की टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली हुई थी. उस दौरान करीब शाम को मुरकीनार रोड पर सीआरपीएफ कैंप से तीन किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों ने यह आईईडी ब्लास्ट किया. इस ब्लास्ट में चार जवान घायल हो गए हैं. सीआरपीएफ 153 बटालियन के जवानों को नक्सलियों ने निशाना बनाया.
आईईडी ब्लास्ट में घायल होने वाले जवानों के नाम
- डिप्टी कमांडेंट प्रलबन कुमार विश्वास
- एएसआई सदा शिव यादव
- प्रधान आरक्षक राजीव रंजन
- आरक्षक ओम प्रकाश
नारायणपुर में भी नक्सलियों ने किया था आईईडी ब्लास्ट
नारायणपुर में 28 दिसंबर 2021 को प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से दो बीएसपी कांट्रेक्टर कर्मचारी घायल हो गए. इसके बाद वहां सुरक्षाबलों ने गश्त बढ़ा दी. इससे पहले दंतेवाड़ा में भी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था.