बीजापुर: जिले में पोटा केबिन के अधीक्षक-अधीक्षकाओं पर हमेशा आरोप लगते रहते हैं. जिले के उसूल ब्लॉक के अंतर्गत संचालित बालक गुरुकुल आवासीय आश्रम में पढ़ रहे छात्रों ने अपनी समस्या को लेकर अधीक्षक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की है.
अधीक्षक को हटाने की मांग को लेकर छात्रों ने CEO को ज्ञापन भी सौंपा है. छात्रों ने बताया कि, 'उनके खानपान में कई तरह की समस्या है और आश्रम में कई प्रकार की समस्याओं से वे जूझते हुए पढ़ाई कर रहे हैं'. उन्होंने कहा कि 'अधीक्षक मानसिक रुप से प्रताड़ित करते हैं.
छात्रों का यह भी आरोप है कि, 'शौचालय नहीं होने की वजह से उन्हें शौच के लिए जंगल में जाना पड़ता है. वहीं बिजली भी नहीं रहती है. आश्रम में लगाए हुए बिजली कनेक्शन भी न के बराबर है'.
संबंधित अधिकारी ने कहा कि, 'मैं कुछ काम से जिले से बाहर हूं आने पर समस्या का समाधान किया जाएगा. यदि किसी तरह की सामग्री कमी है तो वह पूरी की जाएगी. हर समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा'.