ETV Bharat / state

बीजापुर: हाईटेंशन केबल की चपेट में आई हाईवा, चालक की दर्दनाक मौत

बीजापुर के नक्सल प्रभावित इलाके में सड़क निर्माण के काम में लगा हाईवा हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. हाईवा में आग लग गई. आग की चपेट में आकर ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई है.

Hiwa driver burnt alive due to fire in truck
हाईटेंसन केबल की चपेट में आई हाईवा में लगी आग
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 6:00 PM IST

बीजापुर: एक भयानक हादसे में हाईवा चालक जिंदा जल गया. हाईवा हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया था. जिसके बाद उसमें आग लग गई. वाहन पूरी तरह से जल गया. वाहन चालक भी समय रहने वाहन से नहीं निकल सका. आग की चपेट में आने से हाईवा चालक पूरी तरह से झुलस गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें: कोरबा: इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लगी भीषण आग, 20 लाख का सामान जलकर खाक

गुरुवार से बासागुड़ा से जगरगुंडा के बीच निर्माण कार्य कर रही स्टोन कंट्रक्टशन कंपनी ने सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया था. इसी दौरान गुरुवार की शाम 5 बजे माल अनलोड कर रही हाइवा वाहन हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई थी.

थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि हाईटेंशन तार के कारण वाहन में आग लग गई. वाहन चालक झारखंड के गड़वा का रहने वाला था. उसका नाम अरविंद उरांव है. घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही इलाके के ग्रामीण आग पर काबू पाने के लिए प्रयास कर रहे थे. लेकिन वाहन पूरी तरह से जल गई. साथ ही वाहन चालक अरविंद की भी मौत हो गई है. पुलिस ने मामले को पंजीबद्ध कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

पढ़ें: गरियाबंद: नक्सलियों ने जेसीबी में लगाई आग, पुलिस ने समय रहते 4 किलो का बम किया डिफ्यूज

नक्सल प्रभावित इलाके में हो रहा निर्माण कार्य

बासागुड़ा से जगरगुंडा का इलाका नक्सल प्रभावित है. इन इलाकों में सड़क निर्माण जैसे कार्य चालू होते ही नक्सली घटनाओं को अंजाम देने लगते हैं. फिलहाल पुलिस जवानों की सुरक्षा में सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ है. जिसके चलते अंदरुनी इलाकों के ग्रामीणों में भी खुशी है. हादसे के बाद ड्राइवर की मौत को लेकर इलाके के ग्रामीणों में मातम का माहौल है.

बीजापुर: एक भयानक हादसे में हाईवा चालक जिंदा जल गया. हाईवा हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया था. जिसके बाद उसमें आग लग गई. वाहन पूरी तरह से जल गया. वाहन चालक भी समय रहने वाहन से नहीं निकल सका. आग की चपेट में आने से हाईवा चालक पूरी तरह से झुलस गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें: कोरबा: इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लगी भीषण आग, 20 लाख का सामान जलकर खाक

गुरुवार से बासागुड़ा से जगरगुंडा के बीच निर्माण कार्य कर रही स्टोन कंट्रक्टशन कंपनी ने सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया था. इसी दौरान गुरुवार की शाम 5 बजे माल अनलोड कर रही हाइवा वाहन हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई थी.

थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि हाईटेंशन तार के कारण वाहन में आग लग गई. वाहन चालक झारखंड के गड़वा का रहने वाला था. उसका नाम अरविंद उरांव है. घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही इलाके के ग्रामीण आग पर काबू पाने के लिए प्रयास कर रहे थे. लेकिन वाहन पूरी तरह से जल गई. साथ ही वाहन चालक अरविंद की भी मौत हो गई है. पुलिस ने मामले को पंजीबद्ध कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

पढ़ें: गरियाबंद: नक्सलियों ने जेसीबी में लगाई आग, पुलिस ने समय रहते 4 किलो का बम किया डिफ्यूज

नक्सल प्रभावित इलाके में हो रहा निर्माण कार्य

बासागुड़ा से जगरगुंडा का इलाका नक्सल प्रभावित है. इन इलाकों में सड़क निर्माण जैसे कार्य चालू होते ही नक्सली घटनाओं को अंजाम देने लगते हैं. फिलहाल पुलिस जवानों की सुरक्षा में सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ है. जिसके चलते अंदरुनी इलाकों के ग्रामीणों में भी खुशी है. हादसे के बाद ड्राइवर की मौत को लेकर इलाके के ग्रामीणों में मातम का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.