ETV Bharat / state

बीजापुर नाव हादसे में स्वास्थ्यकर्मी की मौत

बीजापुर के इंद्रावती नदी में रविवार शाम डूबे स्वास्थ्यकर्मी का शव रेस्क्यू टीम को मिला है. स्वास्थ्यकर्मी का शव नदी के अंदर दो पत्थरों के बीच में फंसा था.जिसे सोमवार को निकाला गया.आपको बता दें कि नदी में पुल नहीं होने से नाव के सहारे लोग दूसरी तरफ जाकर जरुरत का सामान लेकर आते हैं.इसी सिलसिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गई थी.लेकिन वापसी के वक्त नाव पलटने से हादसा हो गया.Indravati River

बीजापुर नाव हादसे में स्वास्थ्यकर्मी की मौत
बीजापुर नाव हादसे में स्वास्थ्यकर्मी की मौत
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 12:10 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 1:24 PM IST

बीजापुर : रविवार 7 नवम्बर को शाम के वक्त इंद्रावती नदी में नाव के पलटने से एक स्वास्थ्य कर्मी प्रदीप कौशिक लापता हो गया था. जिसकी तलाश रेस्क्यू दल कर रहा था. घटना के 14 घण्टे के बाद लापता स्वास्थ्यकर्मी का शव बरामद कर लिया गया है. स्वास्थ्य कर्मी के शव को भैरमगढ़ लाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार घटना स्थल से कुछ दूरी पर स्वास्थ्य कर्मी प्रदीप का शव पत्थरों के बीच फंसा हुआ था. Health worker dies in Bijapur boat accident

कब हुई थी घटना : इंद्रावती नदी में रविवार शाम 6 बजे नाव पलटने के बाद से स्वास्थ्य कर्मी लापता था. माड़ स्थित कोशलनार से वापस लौटने के दौरान घटना गठित हुई ( Bijapur boat accident) थी. नाव पर आयुष चिकित्सक, हेल्थ वर्कर, स्टॉफ नर्स और फार्मासिस्ट प्रदीप कौशिक सवार थे. इस इलाके में पुल नहीं बनने की वजह से बारिश के दिनों में नदी में राहगीरों को आना जाना पड़ता है. जान जोखिम में डालकर मूलभूत सामग्री लेने जाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- बीजापुर में अलग अलग थाना क्षेत्रों से नक्सली गिरफ्तार

जनप्रतिनिधि के आने के बाद भी स्थिति नहीं सुधरी : आज से 1 माह पूर्व क्षेत्रीय विधायक और जिला स्तर के अधिकारी भी इस मार्ग पर नाव के द्वारा ही इलाके का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू हुए थे. उस दौरान नक्सलियों ने नाव को कब्जे में ले लिया था. तकनीक खरीबी के बाद ग्रामीणों के माध्यम से जिला प्रशासन को नाव लौटाया गया था.

बीजापुर : रविवार 7 नवम्बर को शाम के वक्त इंद्रावती नदी में नाव के पलटने से एक स्वास्थ्य कर्मी प्रदीप कौशिक लापता हो गया था. जिसकी तलाश रेस्क्यू दल कर रहा था. घटना के 14 घण्टे के बाद लापता स्वास्थ्यकर्मी का शव बरामद कर लिया गया है. स्वास्थ्य कर्मी के शव को भैरमगढ़ लाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार घटना स्थल से कुछ दूरी पर स्वास्थ्य कर्मी प्रदीप का शव पत्थरों के बीच फंसा हुआ था. Health worker dies in Bijapur boat accident

कब हुई थी घटना : इंद्रावती नदी में रविवार शाम 6 बजे नाव पलटने के बाद से स्वास्थ्य कर्मी लापता था. माड़ स्थित कोशलनार से वापस लौटने के दौरान घटना गठित हुई ( Bijapur boat accident) थी. नाव पर आयुष चिकित्सक, हेल्थ वर्कर, स्टॉफ नर्स और फार्मासिस्ट प्रदीप कौशिक सवार थे. इस इलाके में पुल नहीं बनने की वजह से बारिश के दिनों में नदी में राहगीरों को आना जाना पड़ता है. जान जोखिम में डालकर मूलभूत सामग्री लेने जाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- बीजापुर में अलग अलग थाना क्षेत्रों से नक्सली गिरफ्तार

जनप्रतिनिधि के आने के बाद भी स्थिति नहीं सुधरी : आज से 1 माह पूर्व क्षेत्रीय विधायक और जिला स्तर के अधिकारी भी इस मार्ग पर नाव के द्वारा ही इलाके का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू हुए थे. उस दौरान नक्सलियों ने नाव को कब्जे में ले लिया था. तकनीक खरीबी के बाद ग्रामीणों के माध्यम से जिला प्रशासन को नाव लौटाया गया था.

Last Updated : Nov 8, 2022, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.