बीजापुर: भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने भूपेश सरकार पर जमकर आरोप लगाया. बीजापुर में बीजेपी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि पूरा धान खरीदने की कांग्रेस सरकार की इच्छा शुरू से ही नहीं थी, इसीलिए 4.45 लाख की मांग के मुकाबले राज्य सरकार ने केवल एक लाख बारदानों का टेंडर किया. पूरे राज्य में धान खरीदी की स्थिति बेहद खराब है.
पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि किसानों को भूपेश सरकार ने दुविधा में रखा हैं. चाहे गिरदावरी की बात हो या फिर रकबे की हो.राज्य सरकार को 90 लाख मीट्रिक टन धान खरीदना है और केंद्र, राज्य से 24 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदेगी. जबकि पिछले साल भी भूपेश सरकार ने 86 फीसदी धान नहीं खरीदा था.
भूपेश सरकार पर बरसे पूर्व मंत्री
गागड़ा ने कहा की जिले में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. सड़क बनने के महज 15 दिनों में ही सड़क उखड़ने लग गई है.इसमें अफसर, विधायक व ठेकेदार की सांठगांठ है और कमीशन के चलते घटिया काम हो रहा है. गौठान की सोच पर वैज्ञानिक तरीके से मंथन होना चाहिए था, मवेशी जंगल में जाते हैं इससे जंगल की उर्वरा शक्ति बढ़ती है. पूरे प्रशासन को गौठान में झोंक देने से विकास कार्यों पर असर देखने को मिल रहा है.
पढ़ें: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में टेंट लगाने वाले एक मजदूर की मौत
गागड़ा ने कहा कि सीएम प्रवास के एक दिन पहले महादेव तालाब के किनारे काम पर लगा एक मजदूर करंट की चपेट में आ गया. इस ओर न तो किसी अफसर और ना ही सीएम का ध्यान गया. पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा अजजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुखलाल पुजारी, उपाध्यक्ष घासीराम नाग और जिला मंत्री सतेंद्र ठाकुर भी उपस्थित रहे.