ETV Bharat / state

Bijapur : तीन किलो का आईईडी बरामद, मौके पर बीडीएस ने किया डिफ्यूज - बीजापुर में एरिया डोमिनेशन

बीजापुर में एरिया डोमिनेशन के लिए निकली फोर्स की टीम ने तीन किलो का आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया है. इस आईईडी को बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही डिफ्यूज किया.

Force defused three kg IED in Bijapur
आईईडी को फोर्स ने किया डिफ्यूज
author img

By

Published : May 3, 2023, 8:52 PM IST

बीजापुर : जिले के थाना बासागुड़ा क्षेत्रा के मुरदण्डा और तिमापुर कैम्प के बीच तीन किलो का आईईडी बरामद किया गया. नक्सलियों ने सुरक्षा पार्टी को निशाना बनाने के लिए आईईडी बम लगाया गया था. सीआरपीएफ बटालियन और बीडीएस बीजापुर की टीम ने डी-माईनिंग के दौरान आईईडी बरामद की. आईईडी को मौके पर ही डिफ्यूज किया गया. टीम की सतर्कता के कारण एक बार फिर एक बड़ी घटना होने से टल गई.

  • Chhattisgarh | Three kg of IED was recovered between Murdanda and Timapur camps under Basaguda PS in Bijapur district. IED was defused by was Bomb Disposal Squad. pic.twitter.com/Yltfuvicw8

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- नक्सली मुठभेड़ के बाद आईईडी डिफ्यूज करते समय धमाका, डीआरजी का जवान घायल

नक्सलियों ने आईईडी को बनाया नया हथियार : नक्सली अब आईईडी से पुलिस और फोर्स को निशाना बनाने में लगे हैं. मुठभेड़ में पुलिस के बढ़ते दबाव और कमजोर नेटवर्क के कारण अब नक्सलियों ने आईईडी को अपना हथियार बनाया है. आपको बता दें कि फोर्स ने बीते एक महीने में गंगालूर, भैरमगढ़, आवापल्ली ब्लॉक समेत बीजापुर ब्लॉक में 8 से ज्यादा आईईडी बम बरामद किया है.

फॉक्सहोल मैकेनिज्म का कर रहे हैं इस्तेमाल: दंतेवाड़ा के अरनपुर में आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के 10 जवानों की शहादत हुई थी. इसे लेकर बस्तर पुलिस ने खुलासा किया था कि आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को कुछ महीने पहले सुरंग खोदकर सड़क के नीचे लगाया गया था. नक्सलियों ने इसके लिए जिस तकनीक का इस्तेमाल किया, उसे 'फॉक्सहोल मैकेनिज्म' कहा जाता है. इस तकनीक में गड्ढा खोदकर नक्सली बारूद छिपा देते हैं या खुद को छिपाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. इस तकनीक का प्रयोग होने की वजह से डी-माइनिंग के दौरान जवानों को आईईडी का पता नहीं चल पाया था.

बीजापुर : जिले के थाना बासागुड़ा क्षेत्रा के मुरदण्डा और तिमापुर कैम्प के बीच तीन किलो का आईईडी बरामद किया गया. नक्सलियों ने सुरक्षा पार्टी को निशाना बनाने के लिए आईईडी बम लगाया गया था. सीआरपीएफ बटालियन और बीडीएस बीजापुर की टीम ने डी-माईनिंग के दौरान आईईडी बरामद की. आईईडी को मौके पर ही डिफ्यूज किया गया. टीम की सतर्कता के कारण एक बार फिर एक बड़ी घटना होने से टल गई.

  • Chhattisgarh | Three kg of IED was recovered between Murdanda and Timapur camps under Basaguda PS in Bijapur district. IED was defused by was Bomb Disposal Squad. pic.twitter.com/Yltfuvicw8

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- नक्सली मुठभेड़ के बाद आईईडी डिफ्यूज करते समय धमाका, डीआरजी का जवान घायल

नक्सलियों ने आईईडी को बनाया नया हथियार : नक्सली अब आईईडी से पुलिस और फोर्स को निशाना बनाने में लगे हैं. मुठभेड़ में पुलिस के बढ़ते दबाव और कमजोर नेटवर्क के कारण अब नक्सलियों ने आईईडी को अपना हथियार बनाया है. आपको बता दें कि फोर्स ने बीते एक महीने में गंगालूर, भैरमगढ़, आवापल्ली ब्लॉक समेत बीजापुर ब्लॉक में 8 से ज्यादा आईईडी बम बरामद किया है.

फॉक्सहोल मैकेनिज्म का कर रहे हैं इस्तेमाल: दंतेवाड़ा के अरनपुर में आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के 10 जवानों की शहादत हुई थी. इसे लेकर बस्तर पुलिस ने खुलासा किया था कि आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को कुछ महीने पहले सुरंग खोदकर सड़क के नीचे लगाया गया था. नक्सलियों ने इसके लिए जिस तकनीक का इस्तेमाल किया, उसे 'फॉक्सहोल मैकेनिज्म' कहा जाता है. इस तकनीक में गड्ढा खोदकर नक्सली बारूद छिपा देते हैं या खुद को छिपाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. इस तकनीक का प्रयोग होने की वजह से डी-माइनिंग के दौरान जवानों को आईईडी का पता नहीं चल पाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.