बीजापुर: बीजापुर में बाढ़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां लगातार बारिश का दौर जारी है. मूसलाधार बारिश की वजह से बीजापुर के कई गांव बाढ़ की चपेट में है. बीजापुर के झाड़ीगुट्टा में हेमला परिवार के 11 सदस्य बाढ़ में फंसे हुए थे. इसकी जानकारी पुलिस अधिकारी अभिवन उपाध्याय को मिली. जिसके बाद पुलिस ने बाढ़ पीड़ितों का रेस्क्यू किया.
बीजापुर में बारिश से नदी नाले उफान पर: बीजापुर में बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. शनिवार को झाड़ीगुट्टा के बाढ़ में 11 सदस्य फंस गए. पुलिस अधिकारी अभिवन उपाध्याय को इसकी जानकारी मिली. जिसके बाद वह कुटरु थाना के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि यहां झाड़ीगुट्टा के नाले में 11 लोग फंसे हैं. कुटरु थाना के जवानों ने एसडीआरएफ की टीम को खबर दी. उसके बाद पुलिस जवानों और एसडीआरएफ की टीम ने मिलकर सभी ग्रामीणों को सुरक्षित निकाल लिया. बीती रात में हुई बारिश में परिवार के 11 लोग बाढ़ में फंस गए थे. जिसमें 04 बच्चे, 05 महिलाएं एवं 03 पुरूष शामिल थे. सभी को बचाव दल की मद्द से सुरक्षित झाड़ीगुट्टा उनके निवास स्थान तक लाया गया