ETV Bharat / state

बीजापुर: मंदिर दर्शन के लिए जा रहे पोस्टमैन के घर में लगी आग

बीजापुर के बारेगुड़ा में रहने वाले एक पोस्टमैन के घर में आग लग गई. आग लगने से घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया.

Fire in house
घर में लगी आग
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 1:06 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 4:32 PM IST

बीजापुर: भोपालपट्टनम नगर पंचायत के कौशलपारा में रहने वाले एक पोस्टमैन के घर अचानक आग लग गई. आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. हादसे के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पोस्टमैन के घर में लगी आग


पोस्टमैन नागेश झाड़ी अपने परिवार के साथ मेदाराम सम्मका सरलाम्मा मंदिर दर्शन के लिए निकला हुआ था. आधे रास्ते में पहुंचने के बाद उन्हें घर में आग लगने की जानकारी मिली. घटना की सूचना मिलते ही परिवार वापस लौट आया, लेकिन तब तक पूरा घर जलकर खाक हो चुका था.

विधायक ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी मौके पर पहुंचे. उन्होंने नागेश झाड़ी से मुलाकात की. विधायक ने कहा कि वे मुआवजा राशि दिलाने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा बुधवार को भिलाई थाना क्षेत्र के चरोदा बस्ती स्थित एक मकान में भीषण आग लग गई. आग लगने से घर में रखा सारा सामान जल गया. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझाते समय एक दमकलकर्मी भी झुलस गया. आग से करीब 5 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया.

राजनांदगांव: मोतीपुर के मणि कंचन केंद्र में लगी आग

छत्तीसगढ़ में आग लगने की घटनाएं-

  • 14 फरवरी को बिलासपुर में एक युवक ने अकलतरा विधायक सौरभ सिंह के गोदाम में आग लगा दी. गोदाम में रखा लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया.
  • 11 फरवरी को बिलासपुर की नई कंपोजिट बिल्डिंग में आग लग गई. ऑफिस में रखे दस्तावेज जलकर खाक हो गए. आग लगने से कामकाज ठप पड़ा हुआ है.
  • 9 फरवरी को गन्ने की खेत में आग लगने से 10 एकड़ की फसल जलकर खाक.
  • 8 फरवरी को बिलासपुर के तेलीपारा मुख्य मार्ग पर स्थित गजेंद्र प्लाजा के सामने और पीछे के हिस्से में आग लग गई थी.
  • 8 फरवरी को महासमुंद के शराब दुकान में आग लगने से 47 लाख रुपये का नुकसान हुआ था.

बीजापुर: भोपालपट्टनम नगर पंचायत के कौशलपारा में रहने वाले एक पोस्टमैन के घर अचानक आग लग गई. आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. हादसे के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पोस्टमैन के घर में लगी आग


पोस्टमैन नागेश झाड़ी अपने परिवार के साथ मेदाराम सम्मका सरलाम्मा मंदिर दर्शन के लिए निकला हुआ था. आधे रास्ते में पहुंचने के बाद उन्हें घर में आग लगने की जानकारी मिली. घटना की सूचना मिलते ही परिवार वापस लौट आया, लेकिन तब तक पूरा घर जलकर खाक हो चुका था.

विधायक ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी मौके पर पहुंचे. उन्होंने नागेश झाड़ी से मुलाकात की. विधायक ने कहा कि वे मुआवजा राशि दिलाने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा बुधवार को भिलाई थाना क्षेत्र के चरोदा बस्ती स्थित एक मकान में भीषण आग लग गई. आग लगने से घर में रखा सारा सामान जल गया. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझाते समय एक दमकलकर्मी भी झुलस गया. आग से करीब 5 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया.

राजनांदगांव: मोतीपुर के मणि कंचन केंद्र में लगी आग

छत्तीसगढ़ में आग लगने की घटनाएं-

  • 14 फरवरी को बिलासपुर में एक युवक ने अकलतरा विधायक सौरभ सिंह के गोदाम में आग लगा दी. गोदाम में रखा लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया.
  • 11 फरवरी को बिलासपुर की नई कंपोजिट बिल्डिंग में आग लग गई. ऑफिस में रखे दस्तावेज जलकर खाक हो गए. आग लगने से कामकाज ठप पड़ा हुआ है.
  • 9 फरवरी को गन्ने की खेत में आग लगने से 10 एकड़ की फसल जलकर खाक.
  • 8 फरवरी को बिलासपुर के तेलीपारा मुख्य मार्ग पर स्थित गजेंद्र प्लाजा के सामने और पीछे के हिस्से में आग लग गई थी.
  • 8 फरवरी को महासमुंद के शराब दुकान में आग लगने से 47 लाख रुपये का नुकसान हुआ था.
Last Updated : Feb 18, 2021, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.