बीजापुर : जिले में खरीफ फसल सीजन 2020 के लिए किसानों की मांग के अनुरूप बीज और खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को फसल ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे किसानों को कृषि सम्बन्धी कार्य कराने में सुविधा मिल सके.
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बीजापुर के नोडल अधिकारी एसएस मरकाम ने बताया कि जिले में इस साल 9 हजार 907 क्विंटल धान बीज भंडारित किया गया है, जिसमें से 7 हजार 845 क्विंटल बीज किसानों को मुहैया कराया गया है. वहीं 2 हजार 128 टन खाद भंडारित किया गया था, जिसमें से अब तक 1536 टन खाद किसानों को उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही अभी तक जिले के 4 हजार 716 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 21 करोड़ 72 लाख रूपए फसल ऋण वितरित किया जा चुका है.
किसानों की सुलभता सुनिश्चित करने का निर्देश
उन्होंने बताया कि खरीफ फसल सीजन के मद्देनजर जिले के सभी लैम्पस समितियों को किसानों की मांग के अनुसार बीज-खाद सहित फसल ऋण सुलभता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.जिससे किसानों को कृषि संबंधी काम करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
पढ़ें:- किसानों को नहीं मिल रहे खाद और बीज, सोसायटी प्रबंधक पर कालाबाजारी का आरोप
बता दें कि इस साल तय समय पर मानसून आ गया है, जिससे किसान खेती-किसानी में जुट गए हैं. ऐसे में किसानों को सबसे पहले खाद और बीज की ही जरूरत होती है. जो किसानों को सोसायटी के माध्याम से मिलता है. फसल के अच्छे उत्पादन और निश्चित समय में पक तैयार हो इसके लिए शासन द्वारा किसानों को प्रमाणित बीज कम कीमत पर उपलब्ध कराया जाता है, जिससे किसानों को ज्यादा से ज्यादा मुनाफा मिल सके. साथ कम दाम में खाद भी उपलब्ध कराया जाता है.