बीजापुर: बीजापुर जिला में माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत माड़ डिवीजन अन्तर्गत जाटलूर एलओएस सदस्य चैती पोड़ियाम ने सरेंडर किया है. चैती की उम्र 40 वर्ष है. वह ताकीलोड़ की निवासी है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीजापुर में माड़ एलओएस सदस्य ने सरेंडर किया. नक्सलियों की खोखली विचारधारा, जीवन शैली, भेदभाव पूर्ण व्यवहार और प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह सरेंडर किया है.
आत्मसमर्पित महिला नक्सली ने तीन पदों में रहकर काम किया. साल 2011 में माड़ डिवीजन अन्तर्गत जाटलूर क्षेत्र में कृषि शाखा सदस्य के रूप में भर्ती हुई थी. साल 2012 में जाटलूर जनताना सरकार स्कूल में भेजा गया. इन्द्रावती एरिया कमेटी डीव्हीसीएम ने किचन प्रभारी का काम दिया.
सितम्बर 2018 में जाटलूर एलओएस का काम दिया गया. दिसम्बर 2016 से जाटलूर एलओएस सदस्य के कार्य के साथ साथ केएएमएस कमाण्डर की जिम्मेदारी भी दी गई. 10 जून 2022 तक संगठन का काम किया. अब छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर चैती पोड़ियाम ने सरेंडर किया है.
ये भी पढ़ें -बीजापुर के पामेड़ में IED ब्लास्ट में CRPF जवान शही
पोटेनार में दो नक्सली गिरफ्तार : जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान मे पुलिस को लगातार सफलता मिलती जा रही है. इसी कड़ी मे थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत पोटेनार के जंगलों में जांगला एलओएस के 20-25 सशस्त्र नक्सलियों ने किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्र होने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही डीआरजी, केरिपु 222 की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर तुंगाली पोटेनार की ओर निकली. अभियान वापसी के दौरान कमकागुंडा और पोटेनार के मध्य पुलिस पार्टी पर आईईडी विस्फोट किया गया. लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. सुरक्षा बलों ने विस्फोट कर भागते हुए 02 नक्सलियों को पकड़ा . पूछताछ पर एक विधि से संघर्षरत बालक और दूसरा सुदरू माड़वी ने जानकारी दी. पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से जिलेटिन, इलेक्ट्रिक वायर, इलेक्ट्रिक स्वीच, बैटरी, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, लाल बेल्ट, नक्सली बैच, पोच, पटाखे, पिटठू, वर्दी, नक्सल साहित्य, सिलाई मशीन का धागा बरामद किया गया.