बीजापुर: जिले के भोपालपट्टनम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर तहसील मुख्यालय में किसानों की बैठक बुलाई गई. जिसमें आसपास के कई किसान शामिल हुए. बैठक में केन्द्र सरकार के 3 कृषि कानूनों को किसान विरोधी करार देते हुए उसकी जमकर आलोचना की गई.
किसानों के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस सचिव अजय सिंह और कांग्रेस जिला अध्यक्ष लालू राठौर खास तौर पर भोपालपट्टनम पहुंचे थे. पीसीसी सचिव अजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि तीन काले कानून किसानों के हित में नहीं है. ये कानून उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार इसे जबरन किसानों पर थोप रही है.
पढ़ें: 'छत्तीसगढ़ में चाय बागान और बांस उद्योग को मिलेगा असम से बढ़ावा'
'किसानों का आंदोलन जायज'
किसानों ने कहा कि उनके हितों की बात करने वाली केंद्र सरकार समर्थन मूल्य की बात नहीं कर रही. मंडियों को खत्म किया जा रहा है. किसानों का आंदोलन जायज है इसलिए कांग्रेस पार्टी इसका समर्थन कर रही है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालू राठौर ने कहा कि अपने हक के लिए देश का अन्नदाता सड़कों पर उतर आया है. अपने हक की लड़ाई लड़ रहे किसानों को आतंकवादी और नक्सली कहा जा रहा है.जमीन और रोजगार छीनने का काम भाजपा कर रही है.
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की बैठक
जिला पंचायत सदस्य बसंत ताटी ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है. किसानों के हित में काम करने की बजाय सरकार उद्योगपतियों की हिमायती बन रही है. उन्हीं को फायदा पहुंचाने कानूनों को पास किया गया है. जबकि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है. इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सरिता चांपा, जनपद अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश पामभोई, सुरेंद्र चापा, सुखदेव नाग, सलाकि नागवंशी, कुशाल खान समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे.